Sudarshan Today
सिलवानी

सन् 1964 से,58 साल से लगातार चल रहा अखंड पाठ,प्रतिवर्ष होते है 20से 30 पाठ।

30 दिन तक चले अखण्ड रामायण पाठ का किया गया समापन।
501 कन्याओं को कराया गया भोजन। प्रति वर्ष किया जाता है आयोजन।

प्राकृतिक आपदा ना आए-इस लिए करते है आयोजन।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे न्यूज सिलवानी

सिलवानी – मुआर गांव सहित अंचल के क्षेत्र में कोई प्राकृतिक आपदा ना आए, और ना ही विपदा आए । इसी कामना के साथ ग्रामीण भगवान की आराधना

करते है। तथा सभी के सुखमय जीपन की कामना भी करते है। भगवान के प्रति आस्था, निष्ठा व समर्पण को लेकर ग्रामीणो के द्वारा 30 दिनी अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन गांव के श्री हनुमान मंदिर मुआर गांव में किया गया।

तहसील मुख्यालय से करीब 8 किलो मीटर दूर स्थित मुआर गांव के हनुमान मंदिर

में एक माह तक सतत् रुप से चले अखण्ड रामायण पाठ का समापन गुरुवार को

किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा ग्रामीणो के सहयोग से किया गया। बीते कई सालो से प्रति वर्ष एक माह तक चलने वाले अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है। ग्रामीणो के द्वारा भगवान के प्रति समर्पण तथा प्राकृतिक आपदा से बचाव को लेकर उक्त धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मंदिर के रामकुमार पाराशर पुजारी ने बताया कि ग्रामीणो के सहयोग सेआयोजित किए जाने वाले इस आयोजन में सभी ग्रामीण बारी बारी से सहयोग करते

है। दिन व रात के समय तय कार्यक्रम के मान से ग्रामीण सहभागिता दर्ज

कराते है। महिलाओं के द्वारा भी सहभागिता की जाती है। बीते करीब 58 से प्रति वर्ष उक्त आयोजन किया जाना बताया जा रहा है।

501 कन्याओ के पूजे गए पैरः- बुधवार को एक माह तक चले अखण्ड रामायण पाठा

का समापन किया गया। समापन अवसर पर गांव व अन्य गांव से आई करीब 501 देवी

स्वरुपी कन्याओं को भोजन कराया जाकर उनके पैर पूजे गए तथा आषीर्वाद प्राप्त कर उपहार भी दिए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।।

Related posts

ओबीसी महासभा के तहसील अध्यक्ष पद पर दिनेश कुशवाहा का किया गया मनोनयन।

Ravi Sahu

अबू बकर और अली खेलेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

Ravi Sahu

शेरनी ने दो शावकों के साथ किया 2 गायों का शिकार, वन विभाग ने भेजी टीम

Ravi Sahu

सिलवानी की जमुनिया घाटी पर ट्रक पलटा, समर्थन में मूंग बेचने पर फिरा पानी,मूंग जब्त कर स्थानीय प्रशासन ने अधीन में लिया

Ravi Sahu

समग्र शिक्षक संघ करेगा चरण बद्ध आंदोलन

Ravi Sahu

सरस्वती नगर आर्यस ग्रुप द्वारा कराया कन्या भोज का आयोजन पैर पूज कर देवी स्वरूप कन्याओं से लिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

Leave a Comment