Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

*3 कक्षों में 4 राउंड में होगी मतगणना, कलेक्टर एसपी ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा*

 

 

*सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद की रिपोर्ट*

 

 

नगरीय निकाय निर्वाचन में 13 जुलाई को मतदान के बाद 20 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए स्थानीय महाविद्यालय में तैयारियां जारी है। रविवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और एसपी श्री धर्मवीर सिंह मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने स्थानीय महाविद्यालय पहुँचे। मतगणना महाविद्यालय के पहली मंजिल के कक्ष क्रमांक-1 में वार्ड क्र. 1 से 11, कक्ष क्र. 2 में वार्ड क्र. 12 से 22 और कक्ष क्र. 3 में वार्ड क्र.23 से 33 वार्डाे की मतगणना तीन कक्षों में 4 राउंड में होगी। मतगणना परिसर महाविद्यालय में प्रवेश दो मुख्य द्वार से होगा। गेट क्रमांक 1 से अधिकारी और कर्मचारियों का प्रवेश होगा। दूसरे द्वार से एजेंट, मीडिया और अभ्यर्थी अपनी इंट्री सुनिश्चित करेंगे। जबकि पार्किंग के लिए नियत स्थान कृषि अनाज मंडी में रहेगी। सभी अपने-अपने वाहन लेकर मंडी में पार्क कर सकते हैं। मतगणना कार्य मे लगे अधिकारी और कर्मचारी अपने वाहन से बिना वाहन चालक के सुबह 8 बजे तक आते है तो वाहनों के साथ प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद आने पर वाहन पार्किंग स्थल पर ही रखना होगा। इसके बाद निर्धारित द्वार से प्रवेश कर सकते है। मतगणना ड्यूटी में कर्मचारियों को मोबाईल, खाने के पैकेट, टिफिन आदि पर प्रतिबंध रहेगा।

Related posts

राजपुर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफतार

Ravi Sahu

प्रधामनंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थापित होगा- मुख्यमंत्री डॉ यादव

Ravi Sahu

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को रस्सी से बांधकर ले जाने को लेकर युवक कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन।

Ravi Sahu

नाले में लगे मिट्टी के ढेर पुरा नाला हो रहा चोक बारिश में घरों में घुसेगा पानी

Ravi Sahu

पटेल परिवार व्दारा पशु-पक्षियों के लिए प्रदान पानी की टंकी स्थापित की।

asmitakushwaha

हरियाली महोत्सव पर किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment