Sudarshan Today
जबलपुर

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक तरुण भनोट के नेतृत्व में गढ़ा वार्ड में जोरदार जनसंपर्क किया कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू ने

सुदर्शन टुडे से जबलपुर सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर : पश्चिम विधानसभा क्षेत्र गढ़ा वार्ड क्रमांक 1 में महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू और गढ़ा वार्ड के पार्षद प्रत्याशी मनीष पटेल द्वारा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के गढ़ा वार्ड में भारी जन सैलाब के साथ जनसंपर्क किया गया ।जनसंपर्क के दौरान विधायक तरुण भनोट ने हमारी मीडिया टीम को जानकारी देते हुए बताया कि पूरी संस्कारधानी जबलपुर की जनता बदलाव चाहती है क्योंकि लगातार 20 साल जिन्हें मौका दिया उसके बाद भी आज स्मार्ट सिटी तो दूर शहर की क्या हालत है देख सकते हैं। जो नगर निगम से संबंधित कार्य थे वह नहीं हो पा रहे हैं। बड़े-बड़े काम तो उन्होंने करा लिए लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं है ,नालिया गंदी है ,और बारिश में घरों में पानी भर रहा है । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि गढ़ा वार्ड में पश्चिम विधानसभा के जागरूक मतदाता महापौर के चुनाव में जगत बहादुर सिंह अन्नू को और गढ़ा वार्ड के पार्षद प्रत्याशी मनीष पटेल को विजय बनाएंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे । वही महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के अंदर उत्साह है उमंग है वह कहते हैं कि शहर में बदलाव आए और कांग्रेस पार्टी पुनः 18 साल के बाद स्थापित हो विश्वनाथ दुबे जी इसके पहले कांग्रेस के महापौर थे तब एक मॉडल रोड का निर्माण किया गया था और जनता जो प्रत्याशी देख रही है वह एक तरफ है और मैं एक तरफ हूं । नगर निगम का मुझे 20 साल का अनुभव है उनका कहना है कि आने वाले कार्यकाल में जबलपुर शहर भोपाल , इंदौर से भी आगे होगा ।इस जनसंपर्क के दौरान वार्ड की जनता ने गढ़ा वार्ड प्रत्याशी मनीष पटेल का जोरदार समर्थन किया व अपना आशीर्वाद दिया।

Related posts

रोजगार मेला का आयोजन आज

Ravi Sahu

पति/पत्नी में से किसी एक की ही लगे चुनाव ड्यूटी परिवार के एक सदस्य को मिले चुनाव ड्यूटी छूट

asmitakushwaha

अखिल भारतीय सेवादल कांग्रेस ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश के विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए अपने को समर्पित किया है।

Ravi Sahu

बादल पटैल अनिभा के दूसरे अफेयर से था खफा, खुद भी जीना नहीं चाहता था 

Ravi Sahu

संस्कारधानी जबलपुर में अंजली मिश्रा एवं कामना श्रीवास के ब्राइडल रनवे प्रोग्राम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

संस्कारधानी जबलपुर के कुशल जैन ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 40वीं रेंक अर्जित कर जबलपुर शहर को देश में किया गौरांवित

Ravi Sahu

Leave a Comment