Sudarshan Today
जबलपुर

किसरोंद सरपंच अखिलेश पटेल द्वारा पीड़िता मुन्नी बाई गौड़ के परिवारजनों को मकान खाली करने दबाव बनाकर भेजे जा रहे कोर्ट नोटिस

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जबलपुर : शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किसरोंद के सरपंच अखिलेश पटेल द्वारा पीड़िता मुन्नी बाई गौड़ एवं समस्त परिवारजनों को मकान खाली करने दबाव बनाकर भेजे जा रहे कोर्ट नोटिस । हमारी मीडिया टीम द्वारा ग्राम किसरोंद का जायजा लिया गया जहां देखा जाता है कि पीड़ित मुन्नी बाई गौड़ अपने समस्त परिवारजनों के साथ बहुत ही विकट स्थिति में अपना घर गुजारा कर रही है । हमारे संवाददाता द्वारा पीड़िता की देवरानी सीता बाई से जानकारी चाही जिस पर उन्होंने बताया कि हमारा परिवार ग्राम किसरोंद में विगत 70 से 80 वर्षों से निवास कर रही है जिसमें हमारी तीन पीढियां निवासरत रहे हैं साथ ही विगत वर्षों में उक्त भूमि पर हमारे परिवार जनों को इंदिरा आवास योजना का लाभ भी प्राप्त हो चुका है साथ ही वर्ष 2016-17 में अनुविभागीय अधिकारी पाटन एवं राजस्व निरीक्षण मण्डल द्वारा भूमि पट्टा प्रदान किया जा चुका है परन्तु ग्राम पंचायत किसरोंद के सरपंच अखिलेश पटेल ने हमारी भूमि को अवैध रूप से अपनी माता नन्ही बाई पटेल के नाम पर नामन्तरित करा कर हमारे परिवार जनों को घर खाली करने के कोर्ट नोटिस भेजे जा रहे हैं साथ ही सरपंच अखिलेश पटेल के द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्यों पर हमला कराए जाते हैं जिस कारण से पीड़ित परिवार को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । पीड़िता के घर पर विगत वर्षो मे तीन से चार बार आग भी लग चुकी है जिसकी सूचना शहपुरा थाना मे भी की गई परन्तु पुलिस विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है ।

Related posts

पूर्व मंत्री व उनकी पत्नी के खिलाफ क्यो नही हुई FIR

asmitakushwaha

चिकित्सा कार्य व्यवसाय नहीं, मानव सेवा है राज्यपाल श्री पटेल

Ravi Sahu

वीं.के.आटोमोबाइल्स द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन का हुआ समापन

asmitakushwaha

सहारा निवेशकों ने किया धरना प्रदर्शन

Ravi Sahu

मोबाईल एसेसिरिज का व्यवसाय करने वाले से एक्सिस सवार लुटेरों ने 24 लाख 20 हजार रूपये छीने,

Ravi Sahu

शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस युवा सिख संगठन द्वारा मदन महल चौक पर मनाया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment