Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

दर्दनाक हादसा बाइक सवार को रेतके डंफर ने कुचला मोके पर हुई मौत

रेत से भरे डंफर ने ली एक ओर जान

सुदर्शन टुडे संवाददाता नसरुल्लागंज

नसरुल्लागंज क्षेत्र के नर्मदा घाटों से रेत निकालने का सिलसिला लगातार जारी है और बेखौफ होकर नर्मदा नदी से बड़ी बड़ी पोकलेन मशीन और किस्तियो के माध्यम से रेत निकालकर परिवहन की जा रही है तेज रफ्तार से दौड़ते रेत के डंफर आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं और नर्मदा क्षेत्रों में जाने वाले लोगों में भय बना रहता है नर्मदा घाट सीलकंठ में रेत से भरे डंफर ने होशंगाबाद जिले के शिवपुर के रहने वाले उमेश पिता अनार सिंह उम्र बीस वर्ष को कुचल दिया जिस की मौके पर ही मौत हो गई इससे पहले भी ऐसे कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं ओर कई लोगो की जान जा चुकी है लेकिन उनसे सबक न लेते हुए अंध गति से दौड़ते ओवरलोड डंफरो पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती और आए दिन हादसे होते रहते हैं क्या ऐसे ही लोगों की जान जाती रहेगी नर्मदा घाट मंडी सीलकंठ छिपानेर रानीपुरा में माफियाओं के द्वारा नर्मदा नदी से रेत निकाल कर रोड किनारे डंप की जाती है और वहीं से डंफरो को भरा जाता है रोड के कीनारे रेत के ढेर लगे हुए हैं और रोड पर रेत फेली हुई है जिससे बाइक सवारों को फिसलने का डर बना रहता है रोड पर ही ट्रकों को लगा कर रेत भरते हैं वाहन चालकों को निकलने तक की जगह नहीं रहती ग्रामीण क्षेत्रों में बनी करोड़ों रुपए की सड़के सरकार के द्वारा आम लोगों की सुख सुविधा के लिए बनाई तो गई है लेकिन रेत माफिया इन सड़कों पर रेत का स्टॉक करने में लगे हुए हैं लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है

Related posts

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अतिथि शिक्षक विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जा सकेंगे

Ravi Sahu

विकास की परिकल्पना को साकार करने महिला वर्ग से सेवक के रूप सरिता विजय ताम्रकार को वार्ड नौ से अपार समर्थन मिल रहा

Ravi Sahu

विरोधी तत्वों द्वारा बदनाम करने की साजिश, कार्यवाही की मांग

asmitakushwaha

चंद घण्टो में बाग पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश आरोपी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

कांग्रेस प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर एंव एसपी से की मुलाकात समस्याओ से कराया अवगत

Ravi Sahu

निवास विधायक ने क्षेत्र में लाखों का भूमिपूजन और किया लोकार्पण

Ravi Sahu

Leave a Comment