Sudarshan Today
shadolमध्य प्रदेश

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अतिथि शिक्षक विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जा सकेंगे

शहडोल।लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अतिथि शिक्षक विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जा सकेंगे।

लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में नियुक्त किया जा सकेगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश को 28 मार्च को इस आशय की स्वीकृति दे दी गई है। आयोग द्वारा यह स्वीकृति सिर्फ2024 के लोकसभा निर्वाचन के लिये दी गई है।

विश्व हिंदी रंगमंच दिवस पर विशेष,मूर्ति एवं चित्र,कवि सम्मेलन, नाट्य लोक रंग, संगीत संध्या, गीत, नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन

आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो

शहडोल। जिले का रंगमंच पिछले एक दशक से युवाओं का रंगमंच बन कर उभरा, हालाकी पूर्व में भी यहां रंगमंच होता आया है जिसे कई संस्थाओं और वरिष्ठ कलाकारों ने संजोया था पर बीच के समय में ये विलुप्त प्राय सा हो गया नई पीढ़ी के कलाकारों को पुनः शहडोल रंगमंच को सक्रियता के साथ आगे लाने में विशेष योगदान युवा नाट्य एवं लोक कलाकार लकी चतुर्वेदी एवं उनकी टीम सम्पूर्ण नाट्य एवं लोक कला समिति शहडोल मप्र का रहा जो लगातार पिछले कई वर्षो से शहडोल में रंगमंच को लेकर अपनी युवा टीम के साथ काम कर रहे हैं,

लकी चतुर्वेदी ने,नाटक मोहनदास, मेघदूत, मंझली रानी, समय कांड, भगतसिंह की वापसी जैसे बड़े नाटक और कई छोटे नाटक नाटिकाएं प्रस्तुत की है साथ ही लगातार कई विषयों पर हजारों नुक्कड़ नाटकों का मंचन जिले और प्रदेश के अन्य स्थानों में किया, हाल ही में हनुमान लीला नाट्य की प्रस्तुति भी प्रदेश के कई स्थानों में किये एवं पूर्व में वरिष्ठ कलाकारों के मार्गदर्शन में भी कई नाटकों का मंचन अलग-अलग संस्था में किए गए ,लकी चतुर्वेदी की 12 वर्षीय इस रंग यात्रा में उनके युवा साथी कलाकारों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया है और सभी ने लगन और मेहनत के साथ काम किया है जो अब भी जारी है बीते दिनों इनकी संस्था ने मूर्ति एवं चित्र प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, नाट्य लोक रंग, संगीत संध्या, गीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, नाट्य प्रशिक्षण, लोक गीत लोक नृत्य, लोक वाद्य प्रशिक्षण भी आयोजित किए, सभी कलाकारों ने हाल ही में, 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस, 23 मार्च को शहीद दिवस, 24 मार्च को होली मिलन का भी आयोजन अपनी संस्था सम्पूर्ण नाट्य एवं लोक कला समिति वा अभ्यास स्थल अभिव्यक्ति डांस ड्रामा एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेस में आयोजित की लगातार अपनी कलात्मक प्रस्तुतियां और विभिन्न आयोजनों के माध्यम से इन कलाकारों ने दर्शकों और श्रोताओं का मन मोहा है अपनी ओर आकर्षित किया है , कुछ दिनों पूर्व लकी चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली के आयोजन भारत रंग महोत्सव में भी अपनी कला प्रस्तुति बघेली नाटक बसामन मामा के माध्यम से दी , मध्यप्रदेश शासन द्वारा लकी चतुर्वेदी को 2017-18 में सांस्कृतिक आदान-प्रदान यात्रा में चयनित कर मध्यप्रदेश के दल से मणिपुर और नागालैंड की यात्रा में भी भेजा था जहां दोनों राज्यों के राज्यपाल ने गवर्नर हाउस में सभी को सम्मानित किया, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं राज्य पाल ने भी इस दल की प्रशंसा की ,इन्होंने कई विडियो एल्बम, शार्ट फिल्म, बेब सीरीज का भी निर्माण किया एवं फ़िल्मों में काम किया है लगातार ये यात्रा चलती जा रही है , सभी कलाकार एवं संस्था द्वारा अपने आगामी आयोजनो की तैयारी चल रही है, वर्तमान में लकी चतुर्वेदी, इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छत्तीसगढ़ के नाट्य विभाग से अध्ययन कर रहे हैं

टीम के कलाकारों में, विशाल सिंह, रेणु विश्व कर्मा, अजय धुर्वे , अनीशा ख़ान, नितिश मिश्रा, गोविन्द सिंह, प्रांशी शुक्ला, अतुल नापित, सागर, साहिल, अनुराग, अंकित, अरूण, देवेन्द्र, आकाश, श्रुति तिवारी, सुचिता तिवारी, बेटू, बर्षा सहित 40-50 कलाकारों का दल है जो लगातार रंगकर्म से जुड़ कर नाटक, लोकगीत, लोक नृत्य वा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजनो में अपनी प्रस्तुति एवं सहयोग देते हैं , लकी चतुर्वेदी एवं उनकी संस्था को कई मंचों में सम्मानित भी किया गया है।

 

Related posts

साफ- सफाई में जुटी नगरपालिका:बारिश में जलभराव रोकने के लिए नगर में नाले- नालियों की सफाई की शुरू की तैयारी

Ravi Sahu

*मेरिट में आने वाले निर्धन वर्ग के छात्रों को मिलेगी आर्थिक सहायता* *बड़वाह में 10 और खरगोन में 5 छात्र होंगे लाभान्वित* *4 महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति की बैठक हुई*

Ravi Sahu

राजकुमार वर्मा बने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष, बधाई देने वालों को लगा तांता

Ravi Sahu

अब घर तक पहुंचेगा वोटर आईडी:चुनाव आयोग और डाक विभाग के बीच हुआ समझौता, वोटरों तक निशुल्क पहुंचेगा मतदाता पहचान पत्र

Ravi Sahu

आर. ए. के.कृषिमहाविद्यालय सिहोर, रिजल्ट बिगड़ा तो छात्र छात्राओं का हंगामा  बोले गलती मूल्यांकनकर्ताओ की रिव्यू की फीस हम क्यों भरें

Ravi Sahu

शासकीय भवन की दीवारें पट गई विज्ञापन से , परंतु जनपद बेसुध

Ravi Sahu

Leave a Comment