Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

चंद घण्टो में बाग पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश आरोपी को किया गिरफ्तार

संजय देपाले

कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा

*बाग*/ पानसिंह पिता सिरदार मेहड़ा जाति भील उम्र 40 साल निवासी ग्राम ढिलवानी थाना बाग ने थाना आकर सुचना किया कि मेरे पिता सिरदार पिता जामसिंह मेहड़ा जाति भील उम्र 60 साल निवासी ढिलवानी का दो दिन से नही मिल रहा था जिसकी तलाश मैने आसपास की लेकिन कोई पता नही चला। आज दिनांक को तलाश करते मेरे पिता का शव सड़क किनारे कपास के खेत में पड़ा हुआ मिला है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पिता की हत्या कर दी है। सुचना कर्ता की रिपोर्ट पर से थाना बाग पर मर्ग क्रमांक 22/2024 धारा 174 जा.फौ का पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुऐ अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार एवं सुनिल गुप्ता एसडीओपी कुक्षी के मार्ग दर्शन में निरीक्षक कैलाश चौहान के नेत्रत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुवे।

विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास बारीकी से निरीक्षण करते घटना कारित करने करने के सम्बन्ध में भौतिक साक्ष्य मिलने पर मृतक के पुत्र पानसिंह पिता सिरदार मेहड़ा जाति भील उम्र 40 साल निवासी ग्राम ढिलवानी से सख्ती से पुछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 01/03/2024 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच मेरे घर पर मेरा व मेरे पिताजी सिरदार का आपस में झगड़ा होने से गुस्से में आकर मैने मेरे पिता के सिर में पलास (खाखरे) के लट्ठ से मारकर हत्या कर दिया था व किसी को पता न चले इसलिये शव को छुपाने के लिये मेने उसे उठाकर केन्द्रसिंह के खेत में रख कर चादर से ढक दिया था। दिनांक 03/03/2024 को सुबह पिता की लाश के बारे में परिजनों एवं गाँव के लोगो को बताकर थाने पर रिपोर्ट करने आया था। ताकि आरोपी पानसिंह के ऊपर कोई शंका न करे। आरोपी पानसिंह मेहड़ा को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त लठ जप्त किया गया।उक्त सराहनीय कार्य में श्री कैलाश चौहान थाना प्रभारी बाग,उनि.गिलदारसिंह बघेल,उनि.प्रमिला जमरे, सउनि कमलेश राठोडीया प्रआर.06 गजेन्द्र कनेश, प्रआर.830 भावसिंह रावत,आरक्षक 528 सीताराम डुड्वे, आरक्षक 891 शहादर चौगड़ का विशेष योगदान रहा है।

Related posts

मंडल मधुसूदनगढ़ की बूथ विजय अभियान की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

उप सरपँच चुनाव में पंच गीनुबाई कमश्या विजय हुई

Ravi Sahu

इंडिया गठबंधन “बेल में या तो जेल में – जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा

Ravi Sahu

*सीहोर पुलिस सायबर सेल ने 150 से अधिक स्मॉर्ट गुम मोबाईल को तकनिकी सहायता से खोजने में प्राप्त की सफलता पुलिस अधीक्षक सीहोर ने सभी गुम मोबाईलों को उनके वास्तविक धारकों को किया सुपुर्द* 

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश में दिखा मोदी मैजिक, बीजेपी की बढ़त पर वीडी शर्मा ने जताई खुशी

Ravi Sahu

आज ओबीसी महासभा द्वारा जिला भोपाल में जिला स्तर पर अंकिता त्रिपाठी अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें ओबीसी की प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment