Sudarshan Today
up

चंचलमन

चंचलमन

मेरे मन के शांत पड़े गलियारों में
कुछ उथल-पुथल हो रही है मेरे विचारों में
वो रहता है मेरे हर एक भावो में
अब चलने से ना डरती हूं अंगारों में
मेरे मन के शांत पड़े गलियारो मे
हंसना रोना भी साथ-साथ अब होता है
मिलने को बेचैन सदा दिल रहता है
कहीं भी हो पर पास हमेशा रहता है
मन मेरा हर पल उसकी बातें करता है
मेरे मन के शांत पड़े गलियारों में
कोयल की कूक नहीं मुझे अब भाती है
पक्षी के कलरव से गुस्सा आती है
मन की उड़ान जाने कहां ले जाती है
मेरे मन के शांत बड़े गलियारों में
घर में रहकर दूर देश ले जाता है
अभी यहां तो कभी वहां भटकाता है
मन मेरा दुनिया भर की सैर कराता है
एक जगह स्थिर नहीं रह पाता है
मेरे मन के शांत पड़े गलियारों में

सीमा त्रिपाठी लालगंज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

Related posts

कायाकल्प अवार्ड योजना में पिहानी सीएचसी का जिले में पहला स्थान लगातार तीसरी बार पहला स्थान प्राप्त कर बढ़ाया कस्बे का मान

Ravi Sahu

सर्प काटने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत

Ravi Sahu

वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम तिवारी ने हिंदुस्तान डांस स्टूडियो का किया उद्घाटन

Ravi Sahu

मेधावी छात्र को ग्राम प्रधान ने किया सम्मानित

asmitakushwaha

दबँग चौकी इंचार्ज दबँग प्रधान का देते है

asmitakushwaha

कृषक उत्पापद संगठनों (एफपीओ) का गठन

Ravi Sahu

Leave a Comment