Sudarshan Today
झांसी

मोंठ में हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन। मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने दिया वर वधू को आशीर्वाद।

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

मोंठ में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने वर वधु को दीया आशीर्वाद। शीतला माता मंदिर परिसर किला रोड मोंठ में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजक/संयोजक डॉ.अनिल तिवारी एवं आशुतोष पुरोहित,ऋषि राणा,बबलू उपाध्याय,दीप कुमार,संजीव चौधरी, एड. पंकज खरे ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान किया तदुपरांत आयोजित हुये सम्मेलन में 64 वर वधू परिणय सूत्र में बंधे। जिसमें मुस्लिम समुदाय के सात जोड़ों का निकाह पढ़ा गया। एवं 57 जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ मंत्र उच्चारण के साथ सात फेरे लिए। मोठ क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में जन समुदाय एकत्र रहा। नजारा तो तब देखने को मिला जब इस भव्य कार्यक्रम मैं चिलचिलाती धूप को इंद्र देवता ने अपना प्रकोप दिखाते हुए कार्यक्रम आयोजकों व वर वधू को आशीर्वाद के रूप में मौसम सुहाना कर दिया। और हल्की हल्की बारिश कर मौसम खुशहाल कर दिया कार्यक्रम की भव्यता और सुंदरता देखने लायक थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसा आयोजन आज के दहेज लोभीयो के लिए सबक है।और सीखना चाहिए हर घर में बेटी जन्म लेती है और हर घर में एक बेटा लेकिन बेटा बेटी में भेदभाव क्यों अगर किसी की बेटी आपके घर में आती है तो है साक्षात आपकी बेटी की तरह बहू लक्ष्मी बनकर आती है।ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन में संघर्ष सेवा समिति के सदस्य धर्मेंद्र खटीक,राजू सेन, संदीप नामदेव आदि उपस्थित रहे।

Related posts

डायट मे मनाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के नियम-कानूनों को दिमाग में रखे : डायट प्राचार्य

Ravi Sahu

लाॅयंस क्लब झाँसी सेंटेनियल द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन 1 अक्टूबर को डांडिया नाइट के साथ व्यापार मेले का आयोजन करेगा लाॅयंस क्लब झाँसी सेंटेनियल

Ravi Sahu

8वे विश्व योगा दिवस पर सैकड़ो लोगो ने किया मानवता के लिए योग

asmitakushwaha

बरुआसागर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने हासिल की प्रदेश में अव्वल रैकिग झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बधाई प्रदान की गई

Ravi Sahu

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण पर उनके आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प

Ravi Sahu

कोई भूखा न सोये इसलिए ‘भूख के खिलाफ जंग’: डॉ. संदीप सरावगी ना मस्जिद को जानते हैं, न शिवाले को जानते हैं। जिनके पेट खाली हैं, वो सिर्फ निवाले को जानते हैं : डॉ. संदीप सरावगी

Ravi Sahu

Leave a Comment