Sudarshan Today
झांसी

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण पर उनके आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी : अखंड भारत के शिल्पी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का 72 वें परिनिर्वाण दिवस पर बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वाधान में विचार गोष्ठी पटेल चौक झांसी में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा आर.पी. निरंजन तथा अध्यक्षता अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद पटेल ने की,सरदार पटेल की प्रतिमा पर जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार एवं पुलिस कप्तान राजेश एस सहित समिति के सभी लोगों ने माल्यार्पण किया l विचार गोष्ठी में विधान परिषद सदस्य आर पी निरंजन ने सरदार पटेल द्वारा अखंड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की रमा आर पी निरंजन ने समाज के लोगों से कहा पटेल द्वारा प्रशस्त मार्ग पर चलने की अपील की तथा एमएलसी जी ने बताया कि सरदार पटेल जी की मूर्ति( महरौनी ,गरौठा ,टहरौली, धमना ,उरई,) में स्थापित की जा चुकी है एवं तीनों जिलों की (झांसी, ललितपुर ,जालौन) सभी तहसीलों में सरदार पटेल जी की मूर्ति लगाने का कार्य किया जायेगा l कालका प्रसाद पटेल ने कहा कि देश सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा किए गए कार्यों को कभी नहीं भुला सकता l सुदेश पटेल ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल, केंद्रीय अध्यक्ष शिव शंकर पटेल ने संबोधित किया l इस मौके पर उपस्थित रहे गणमान्य डॉ.पी एल वर्मा,जानकी मुखिया, जयप्रकाश, राघवेंद्र पटेल,मनोज पटेल, गोविंद, उमेश पटेल, नंदकिशोर महामंत्री, डॉ.आरके निरंजन, अवधेश कुमारी, भूपेंद्र होंडा प्रधान, बद्री प्रसाद प्रधान बड़वारा, सूरत पटेल प्रधान, महेंद्र चौधरी, डी एम कटियार,डा सुरेश, महेंद्र पटेल मड़गुवा, सौरभ पटेल, संजय पटेल धमना, चरण सिंह पटेल, राजेंद्र पटेल सट्टा,तेज सिंह निरंजन, रिंकू मुखिया, लाखन, स्केंद्र पटेल, राम संजीवन निरंजन, जगत पटेल, उत्तम पटेल, मूरत पटेल, मनोज, इमरत पटेल, शंभू पटेल प्रधान नौटा, कमलेश प्रधान बैंदा, पूरनलाल, मुकेश सचान, वासुदेव, रंजीत, रानू पटेल, भूपेंद्र विजौरा, के के पटेल बंगरा, महेश, हरपाल गंगवार, अजय पटेल भेड़ अरविंद पटेल, अरुण पटेल, सानंद सचान, एस के सचान, पंकज पटेल, रवि पटेल खाड़ेनी, श्रीपत पटेल स्यावरी, संदीप पटेल गरौठा आदि लोग उपस्थित रहे lसंचालन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल ने किया एवं आभार जिलाध्यक्ष बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति गोटी राम निरंजन ने व्यक्त किया l

Related posts

कांग्रेसियों ने औधोगिक क्षेत्र बिजौली के पीछे रहने वाले झोपड़ी झुग्गी वाले लोगों को हटाने के विरोध में जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

सनफ्रान अशोक सिटी झांसी के सेंट्रल पार्क में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया l

Ravi Sahu

जिलाधिकारी ने बरुआसागर ग्रामीण बालिका कबड्डी खिलाड़ियो को मिट्ठी से पहुँचाया मेट पर बालिका कबड्डी टीम के अनुरूप सुविधा अनुसार लगाई जाएगी मेट जिलाधिकारी कबड्डी मेट संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल में मेट बिछाने की दी अनुमति*चेयरमैन3 महीने से मांग कर रहे थे फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के कबड्डी खिलाड़ी

Ravi Sahu

मोहनलाल सुमन ने बच्चों के साथ लक्ष्मीबाई की भव्य रंगोली बनाकर मनाया जन्मदिन

Ravi Sahu

श्री पीतांबरा पीठ संस्कृत महाविद्यालय में एनएसएस की प्रथम इकाई का शुभारंभ – कार्यक्रम अधिकारी डॉ.लवलेश मिश्र

Ravi Sahu

सहकार भारती  के रमाशंकर जायसवाल बने यूपी पीसीएफ के उपसभापति  बनने से बुंदेलखंड में हर्ष सहकारिता की सबसे बड़ी संस्था से ख़त्म किया तीन दशक पुराना ‘मुलायम कुनबे’ का कब्जा

asmitakushwaha

Leave a Comment