Sudarshan Today
up

झांसी जिला अधिकारी रविंद्र कुमार पेड़ की छांव में पढ़ाई कर रहे निर्धन बच्चों के लिए लेकर पहुंचे फल और बिस्कुट

बरूआसागर दुर्ग के किनारे पेड़ की छांव में रोबिन हुड संस्था लगातार दे रही है निर्धन बच्चों को शिक्षा

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरूआसागर (झांसी) आज प्रशासनिक कार्यों से सुबह सुबह तहसील मऊरानीपुर जा रहे डीएम साहब जो ज़िला मुख्यालय झाँसी से लगभग 80 किलोमीटर दूर है । तभी डीएम रविन्द्र कुमार को याद आया कि रास्ते में बरुआसागर नाम की एक जगह पड़ती है, जहाँ बरुआसागर दुर्ग के नीचे एक पेड़ की छाँव में कुछ समाजसेवी संस्था द्वारा गत माह आस पास के गरीब बच्चों को मुफ़्त में पढ़ाते देखा था तो वहा पर अचानक जाने का मन हुआ फिर वहा पर बच्चो के लिए जल्दी जल्दी में अपने साथ कुछ फल और बिस्कुट रख लिए, जो आज कुछ देर बरुआसागर में रुक कर उसी पेड़ की छाँव में पढ़ रहे बच्चों में बाँटा और बच्चों की ख़ुशी देखकर लगा कि आज कुछ अच्छा काम किया है इसी बीच बच्चों ने जिलाधिकारी से कहा कि अंकल लू के थपेड़े बहुत पीड़ा देते हैं उनकी माँग के अनुसार जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अब आस पास उपलब्ध सरकारी ज़मीन में एक एक कमरे का निर्माण करवाना है, जहाँ बैठकर बच्चे ग्रीष्मक़ालीन धूप से बचे रहें और शांति से पढ़ सकें तथा बच्चों को उचित व्यवस्था करने का आदेश भी दिया साथ ही वादा किया निरंतर बच्चों से मिलने आते रहेंगे कुछ दिन पूर्व 17 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआसागर का निरीक्षण उपरांत बरुआसागर नगर भ्रमण के दौरान दुर्ग के किनारे रोबिन हुड आर्मी एनपीओ द्वारा गरीब बच्चों को पढ़ाते हुए देखा था जानकारी करने पर समाज सेवी संस्था रॉबिनहुड के सदस्यों ने बताया था की मूल रूप से हमारी सस्था स्लम एरिया एवं फुटपाथ पर रहने वाले गरीब बच्चों मजदूरों आदि निर्धन वर्ग को अपने पैसों से निशुल्क खाना वितरण शादी या किसी कार्यक्रम का बचा हुआ अच्छा भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती है जिसे ध्यान में रखते हुए आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार स्वयं बच्चों की मदद करने पहुंच गए इस मौके पर रोबिन हुड आर्मी के संस्थापक रूपम सोनी तथा अन्य सदस्य भारती, अमरदीप, प्रशांत, हर्षित, राजुल, सुधांशु, रोहित, विकास, मनीषा, चंदू ,अभिषेक, आदि मौजूद रहे

Related posts

कानपुर देहात सरकारी कार्यालयों में गुटका तंबाकू पर लगा बैन,  जिलाधिकारी ने चेकिंग करने के दिए निर्देश ! चालान भी काटेगा

Ravi Sahu

फतेहपुर मलवा खेलकूद मैदान का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

asmitakushwaha

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज पहुंचे कर्नाटक से लाए गए 4 हाथी

Ravi Sahu

परिवार न्यायालय में पेश हुए गायक पवन सिंह, कोर्ट में हुआ जमकर हंगामा

Ravi Sahu

पीलीभीत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण।

Ravi Sahu

विहिप और बजरंग दल ने अवैध निर्माण हटाने के लिए एस डी एम और ई ओ को ज्ञापन सौंपा

Ravi Sahu

Leave a Comment