Sudarshan Today
upहरदोई

विहिप और बजरंग दल ने अवैध निर्माण हटाने के लिए एस डी एम और ई ओ को ज्ञापन सौंपा

शाहाबाद(हरदोई) विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने 11 सूत्रीय अवैध निर्माण हटाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सौरभ दुबे और अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार को अलग अलग सौंपा।भाजपा नेता सभासद पवन कुमार रस्तोगी,विहिप नेता श्याम जी गुप्ता,सुनील गुप्ता,पुनीत कनौजिया,अमित विश्वकर्मा,अनिल लाहौरी,सोनपाल वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र,अमित मिश्र एवं नरेन्द्र शुक्ला आदि ने दिए ज्ञापन में कहा है कि बी एन डिग्री कॉलेज में तालाब पर अवैध निर्माण,महुआ टोला चुंगी पर सात अवैध दुकानों का निर्माण, बुद्धबाजार में बमपुलस की तीन बीघा ज़मीन पर मकान का अवैध निर्माण,गौशाला काजी हाउस की जमीन पालिका बाजार का अवैध निर्माण, राष्ट्रपिता म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज शाहाबाद की जमीन पर दुकानों का अवैध निर्माण,खेड़ा बिबिजई पुलिया पर चार दुकानों का अवैध निर्माण, कांशी राम कालोनी में हिंदू श्मशान पर अवैध कब्जा,नगर पालिका की सभी चुंगियों पर अवैध कब्जा कर मकानों का निर्माण,शाहाबाद नगर के 95 तालाबों,नर्मदा स्थल, श्मशान भूमि पर अवैध कब्जा, बनखंडी नाथ मंदिर मोड़ पर तालाब पर अवैध कब्जा कर मकान और दुकान का निर्माण अराजक तत्वों द्वारा किया गया है।
मांग है कि उपरोक्त सभी अवैध निर्माण हटाए जाएं।इसके अलावा बाजार शंभा में प्रस्तावित नाला निर्माण का कार्य अविलंब शुरू कराएं।साथ संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिवस के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई तो संगठन द्वारा आंदोलन चलाया जाएगा।

Related posts

राजीव गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Ravi Sahu

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा ने लगाई आग हुई मौत

Ravi Sahu

एक करोड़ की स्मैक के साथ STF ने एक को दबोचा मणिपुर,दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में तस्करी करता था कुंवरसेन

Ravi Sahu

उदयपुर में जेहादियों द्वारा की गई कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

Ravi Sahu

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

asmitakushwaha

समस्त विभाग लक्ष्य के अनुरूप कार्य करेंः-वंदना त्रिवेदी

Ravi Sahu

Leave a Comment