Sudarshan Today
upहरदोई

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

हरदोई मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना,द्वारा आज 17 जून,2022 को 10 बजकर 10 मिनट पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय वी0के0 दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक अपने कार्यालय स्टाफ सहित उपस्थित थे।सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय प्रदीप कुमार, वरिष्ठ सहायक, आदित्य दीक्षित,वरिष्ठ सहायक,प्रमोद कुमार दुबे वरिष्ठ सहायक एवं श्री सुषील कुमार,वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। बाद में आदित्य दीक्षित एवं प्रदीप कुमार वरिष्ठ सहायक उपस्थित हो गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त दोनों कर्मचारियों को कठोर चेतावनी निर्गत करने के निर्देष जिला विद्यालय निरीक्षक दिये गये। श्री प्रमोद कुमार दुबे कोर्ट केस में जाना बताया गया तथा श्री सुषील कुमार,वरिष्ठ लिपिक दिनांक 16 एवं 17 जून,2022 को अवैध रूप से अनुपस्थित होने के कारण उनका वेतन रोकते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देष डी0आई0ओ0एस0 को दिये गये।
इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कर्मचारीवार उनके पटलों पर आबंटित कार्यो के सापेक्ष प्रगति जानकारी ली गयी तथा राजकीय एवं एडेड विद्यालयों में तैनात अध्यापकों के सेवा संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी ली गयी । जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि 225 राजकीय विद्यालयों में तथा 1600 एडेड विद्यालयों में षिक्षक एवं षिक्षणेत्तर कर्मचारी तैनात हैं । नवीन पेंषन स्कीम के लागू होने के बाद तैनात कर्मचारियों की एन0पी0एस0 कटौती, पुराने कर्मचारियों की जी0पी0एफ0 कटौती एवं भुगतान की जानकारी ली गयी तथा समयबद्ध प्रकरणों के निस्तारण के निर्देष दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में अवस्थित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा स्टोर रूम एवं स्टोर रूम के पास बने हाल में बेतरतीव ढंग से रखे गये अभिलेखों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में सुव्यवस्थित कराकर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देष जिला विधायल निरीक्षक वी0के0 दुबे को दिये गये।

Related posts

भोगनीपुर एसडीएम नीलिमा यादव ने संभाला चार्ज

Ravi Sahu

बिना फिटनेस एवं मानक विहीन संचालित स्कूल वाहन के प्रबंधन पर होगी एफआईआर:-दयाशंकर

Ravi Sahu

आज हिदूत्व समन्वय समिति के तत्वाधान में स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया

asmitakushwaha

कौशल विकास योजना रोजगार मेले का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

वर्षों से टूटी पुलिया दे रही हादसों को दावत

Ravi Sahu

अमौली फतेहपुर आज अरगलेश्वर मंदिर मे लाखो वक्त कर रहे पूजा याचना

Ravi Sahu

Leave a Comment