Sudarshan Today
जबलपुर

पत्रकार अखिलेश सोनी पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी आदित्य रैकवार पुलिस की गिरफ्त में

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत कमला भंडार खेरमाई फाटक के पास आदतन अपराधी गोलू उर्फ आदित्य रैकवार और उसके दोस्त द्वारा धारदार बके से पत्रकार अखिलेश सोनी पर जानलेवा हमला किया जिससे पत्रकार अखिलेश सोनी को सर में चोट लगी और टांके भी लगे । गोलू उर्फ आदित्य रैकवार एक आदतन अपराधी है और उसके ऊपर कई मामले पहले भी दर्ज हैं पत्रकार अखिलेश सोनी के प्रॉपर्टी पर आदित्य रैकवार की बुआ ने कब्जा किया हुआ है जिसका एसडीएम कोर्ट में बेदखली का केस लगा हुआ है और गवाही होने वाली है जिससे आदित्य रैकवार उर्फ गोलू ने पत्रकार को धमकाया गाली गलौज दिया और जान से मारने की धमकी भी कई बार दे चुका है आज उसने अपने एक दोस्त आशीष शुक्ला के द्वारा फोन करके अधारताल क्षेत्र कमला भंडार के पास बुलाकर बाके से सर पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके पर पत्रकार अखिलेश सोनी बेहोश हो गए । पुलिस ने तुरंत मिडास हॉस्पिटल में भर्ती कराया अभी पत्रकार होश पड़े हुए हैं डॉक्टर द्वारा इलाज चल रहा है । हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर उक्त संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेकर ने बताया कि पत्रकार अखिलेश सोनी पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी आदित्य रैकवार एवं उसके दोस्त गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Related posts

संस्कारधानी जबलपुर में अंजली मिश्रा एवं कामना श्रीवास के ब्राइडल रनवे प्रोग्राम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश खेल संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र ज्ञापित किया

Ravi Sahu

जबलपुर रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर में स्वरोजगार ऋण शिविर आयोजित

Ravi Sahu

नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी होंगे डॉक्टर जितेन्द्र जामदार

asmitakushwaha

मानव सेवा ही मेरा धर्म जिला पंचायत सदस्य बम्हनी की प्रत्याशी रानू रामेश्वर साहू

asmitakushwaha

जबलपुर शहर का सितारा बॉलीवुड भोजपुरी फिल्म में निभाएंगे अहम भूमिका धर्मेंद्र

asmitakushwaha

Leave a Comment