Sudarshan Today
देश

उत्तर प्रदेश सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क देने के बादे को याद दिलाते हुए

सुदर्शन टुडे स्टेट हेड दिल्ली एनसीआर नीरज सिंह चौहान के साथ आशू यादव की रिपोर्ट


भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश (जनपद इकाई गौतम बुध नगर मेरठ प्रांत) के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज अपनी पूरी टीम के साथ गौतम बुद्ध के जिला अधिकारी कार्यालय पर एक ज्ञापन कार्यालय में मौजूद एसडीएम अंकित वर्मा जी* को सौंपा और उनसे मांग की कि हमारी मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया जाए वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को सरकार बन जाने के बाद नलकूप की बिजली निशुल्क देने के बचन पर उत्तर प्रदेश के किसान ने वर्तमान सरकार के संकल्प पर विश्वास कर पुनः सरकार बनाई परंतु सरकार द्वारा अभी तक दिए गए वचनों का पालन नहीं हो पाया इसलिए किसानों की इन भावनाओं और मांगों को समझकर किसान हित को ध्यान में रखते हुए यशस्वी मुख्यमंत्री *माननीय योगी आदित्यनाथ जी* (उत्तर प्रदेश सरकार )से भारतीय किसान संघ निम्नलिखित बिंदुओं पर मांग करता है जो कि 1- उत्तर प्रदेश सरकार के अपने चुनावी घोषणा पत्र 2022 में किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क देने के संकल्प को पूर्ण करने| 2- सरकार गठन के बाद विद्युत विभाग के अनियंत्रित अधिकारियों पर नियंत्रण विद्युत बिलों को शुद्ध करने और अघोषित बिजली कटौती को रोस्टर के अनुसार देने के लिए| 3- निजी नलकूपों पर विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे विद्युत मीटर को रोकने का आग्रह करता है भारतीय किसान संघ को आपसे अपेक्षा है ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है सरकार अपने द्वारा किए गए वादों को शीघ्र से अति शीघ्र पूरा करेगी जिला अध्यक्ष – राजू अत्री, जिला प्रभारी – विजेंद्र सिंह, जिला महामंत्री – बलराज सिंह बिसरख मंडल अध्यक्ष- रति पाल नागर जी बिसरख मंडल उपाध्यक्ष -आशू यादव जी और बाकी अन्य सदस्य पवन अग्रवाल, बीरू सिंह, गंगा प्रसाद शर्मा, दयाराम शर्मा, बलराज, इंद्राज, नीरज चौहान, आदि सदस्य मौजूद रहे

Related posts

बकेवर थाना अध्यक्ष की अनोखी पहल गरीब बच्चों के साथ मनाई होली

asmitakushwaha

बच्चे न केवल शिक्षित हों बल्कि कानूनी जानकारियों के प्रति जागरुक हों :न्यायाधीश नीलेश यादव

asmitakushwaha

गोवर्धन थाने के दरबाजे पर धरना देते आम आदमी पार्टी प्रत्याशी

asmitakushwaha

स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाला गया प्रभात फेरी

Ravi Sahu

मां के गम में दे दी जान!: 6 महीने पहले हुई थी मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में था युवक, घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

Admin

होली का पर्व एकता और प्रेम का प्रतीक है-सुशील कुमार अध्यक्ष प्रा.शि.सं.नवानगर

asmitakushwaha

Leave a Comment