Sudarshan Today
JHIRNIYA

झिरन्या ग्राम पंचायत ने यात्रियों एवम राहगीरों के लिए बस स्टेंड पर ठंडे पेय जल के लिय वाटर कूलर लगवाया

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या।बस स्टेंड पर यात्रियों एवम राहगीरों को पेयजल के लिए परेशान होता देख झिरन्या ग्राम पंचायत ने मौके पर ही वाटर कूलर मंगवा कर ठंडे जल का प्रबंध कराया। ग्राम पंचायत के इस कार्य की जमकर प्रशंसा हो रही है।
बस स्टेंड पर यात्रियों राहगीरों में पेयजल की किल्लत काफी समय से चल रही थी, मगर सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिल रहा था।
30 मार्च को एक बारात आने से बारातियों को पानी के लिए बस स्टेंड पर इधर उधर भटकना पड़ा इस समस्या को लेकर संवाददाता राकेश राठौर एवम जनप्रतिनिधि ने पानी की बदतर हालत की ओर सरपंच सचिव का ध्यान दिलाया। दूसरे ही दीन सरपंच सचिव सहित पंचायत कर्मी
बस स्टेंड में पहुंचे।
मौके पर सरपंच प्रतिनिधि लखन मंडलोई सचिव सुनील नायक ने कहा कि जब तक यात्रियों एवम राहगीरों को ठंडा पानी नहीं मिलेगा तब तक पंचायत के सभी प्रतिनिधि एवम कर्मी बस स्टेंड पर ही मौजूद रहेंगे। आनन फानन में एक वाटर कूलर मंगवाया । वाटर कूलर चलाया गया । ठंडे पेयजल का प्रबंध करने से यात्रियों एवम राहगीर भी खुश हुए । समाजसेवी लोग भी यही कह रहे हैं कि ग्राम पंचायत झिरन्या ने बड़ा पुण्य कार्य किया है।

Related posts

बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई

Ravi Sahu

जननायक क्रांतिकारी टंट्या मामा की जयंती पर पहुंचे कांग्रेस विधायक ग्राम कोठड़ा

Ravi Sahu

झिरन्या में ईद की एक-दूसरे के गले मिलकर दी मुबारकबाद

Ravi Sahu

प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोह लिया ग्रामीण हुए आकर्षित

Ravi Sahu

मृत्यु भोज ना करवा कर किया हेलमेट का वितरण

Ravi Sahu

गंगा झिरिया संतों की है तपोभूमि जहां प्रकृति  और आस्था का है अद्भुत संगम

Ravi Sahu

Leave a Comment