Sudarshan Today
Datiyaमध्य प्रदेश

जीएसटी टीम की तीन दिन बाद कार्यवाही समाप्त, 45 लाख की चोरी पकड़ी

 

पत्रकार आर एस शर्मा

दतिया। शहर में GST के एक साथ इलेक्ट्रॉनिक की तीन बड़ी फर्मों पर मंगलवार के दिन शुरू हुई छापे की कार्यवाही तीन दिन बाद समाप्त हुई और बिभागीय अधिकारीयों ने सभी फर्मों पर 45 लाख रूपये की कर राशि gst राजस्व में जमा कराई है। मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक की बड़ी फर्म रामेश्वर इलेक्ट्रॉनिक, टीवी हाउस और अमित इलेक्ट्रोनिक्स पर सेलटैक्स का छापा पड़ा था बताया जा रहा है कि बिभाग को उक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानो पर लम्बे समय से चोरी की शिकायतें मिल रही थी। उक्त डीलरों पर लाखों रुपए कर चोरी का संदेह था। मंगलवार से लगातार तीन दिन तक चल रही थी दुकान, घर और गोदामों की जांच। आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देश पर और संयुक्त आयुक्त ग्वालियर के मार्गदर्शन में उपायुक्त बाधवा जी वाणिज्य अधिकारी उपाध्याय, दतिया जिले के GST बिभाग के प्रभारी अधिकारी अमित कुमार शर्मा, विवेक सर, नरेश मुदगल एवं संजय वर्मा इंस्पेक्टर के साथ 50 सदस्यीय टीम कर रही थी दस्तावेजो एवं स्टॉक की जांच मौके पर साथ में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा था। इस छापे से टैक्स चोरी में शामिल दुकानदारों में ह्ड़कंप मच रहा, वही बताया जा रहा दतिया में तीनो फर्मो से पकड़ी गई जीएसटी चोरी के बाद और भी दुकानें निशाने पर आ सकती है एवं कार्यवाही होती रहेगी।

Related posts

*सड़क नहीं होने से ग्रामीण हो रहे परेशान जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान*

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर किया गया प्रभात फेरी का आयोजन

Ravi Sahu

नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार

Ravi Sahu

चोरों द्वारा विद्युत मोटर चोरी कर बोरिंग के गड्ढे में पत्थर डालकर किया क्षतिग्रस्त

asmitakushwaha

सड़क सुरक्षा के लिए चलाया अभियान।

Ravi Sahu

श्री भूणा जी सामाजिक कल्याण समग्र स्वच्छता एवं शिक्षण प्रसार समिति नांदनी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान

Ravi Sahu

Leave a Comment