Sudarshan Today
khargon

खरगोन में मतदाता जागरूकता रैली निकाल नागरिकों को किया मतदान के लिये प्रेरित

कलेक्टर ने आसमान में पंतग उड़ाकर और गुब्बारे छोड़कर दिया मतदान का संदेश

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा एवं स्वीप के नोडल अधिकारी आकाश सिंह के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत जिले में व्यापक स्तर पर मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में 25 अप्रैल को जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी आकाश सिंह द्वारा एसडीएम कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का आयोजन एसडीएम कार्यालय से उत्कृष्ट विद्यालय तक किया गया।

 

मतदाता जागरूकता रैली के समापन अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखी हुई पतंगे उड़ाई, महिला बाल विकास के कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखी मेहंदी रचाई और रंगोली भी बनाई गई। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए शुभिन्नक चिन्ह घूमते तीरों वाली सिल की आकृति बनाई गई।

उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर शर्मा द्वारा आकाश में पंतग उड़कार और गुब्बारे छोड़कर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। इस संदेश के माध्यम से कहा गया है कि आप स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही अपने रिश्तेदारो, पडोसियो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

 

रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शहर के नागरिकगण सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। इस दौरान खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले, सीएमओ नगर पालिका परिषद खरगोन मंसाराम निगवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास भारती आवास्या, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे, पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा, महिला बाल विकास महिला सशक्तिकरण अधिकारी मोनिका बघेल, खेल युवा कल्याण अधिकारी पीवी दुबे, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इस दौरान अधिकारियों कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता के सेल्फी स्टैंड पर सेल्फी लेने में भी उत्साह दिखाया तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अधिकारीयों कर्मचारियों ने हस्ताक्षर का किए रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, महिला बाल विकास के कर्मचारियों, नगर पालिका के कर्मचारियों तथा अन्य विभाग अधिकारी, कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की।

Related posts

सेवा धवज एवं सेवालाल बापू मूर्ति अनावरण एवं 593 करोड़ का भूमि पूजन

Ravi Sahu

15 अगस्त आज़ादी की 75 वी वर्षगांठ पर रियाजुद्दीन शेख को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

asmitakushwaha

खरगोन जिले में एसडीएम खाद वितरण और स्टॉक की हर दिन करेंगे समीक्षा

Ravi Sahu

खरगोनशहर की सुंदरता और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए 80 गुमटियां हटाई

Ravi Sahu

गणगौर पर्व पर माता के रथों के समक्ष महिलाओं ने ली मतदान करने की शपथ

Ravi Sahu

सिखों के छठे सतगुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहेब महाराज जी का आगमन पूरब मनाया

asmitakushwaha

Leave a Comment