Sudarshan Today
khargon

खरगोन के शहीद संतोष चौहान के परिवार से मिले सीआरपीएफ के डीआईजी

परिवार को किया आश्वस्त फोर्स आपके साथ खड़ी है

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खारगोन की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले शहिद के परिवार से मिलने के लिए सीआरपीएफ नीमच से सीआरपीएफ डीआईजी एस.एल.सी.फुफ , डिप्टी कमांडेंट डीएस नेगी , इंपेक्टर गोपीलाल ,एससीएम संभुराम स्वामी , बल के साथ पहुंचे और सीआरपीएफ के जवान संतोष चौहान जो 2010 मे मां भारती की सेवा करते हुए शहिद हुए थे ,उनके घर पर उनके परिवार से मिले , उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि सीआरपीएफ हर समय उनकी मदद को तैयार है, जब भी कोई परेशानी आए तो वह सीआरपीएफ को बताएं, सीआरपीएफ उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं होने देगी और उनके परिवार का पूरा ख्याल रखेगी। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट डीएस नेगी ने बताया कि सीआरपीएफ विशेष मुहिम के तहत सभी शहीद परिवार से मिल रहे हैं और उन्हें आश्वस्त कर रहे है कि फोर्स आपके साथ खड़ी है ,आपकी समस्या को पूरा किया जाएगा। शहिद संतोष चौहान की पत्नी रमिला चौहान ने बताया कि उनके पति की शहादत के बाद सीआरपीएफ द्वारा उनके परिवार का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, उनके दो बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की, उनकी पढ़ाई लिखाई का खर्चा पूरा उठाया जा रहा है ,उन्हें पेंशन भी हर माह मिलती है और उनको कोई समस्या नहीं होती है ,जब भी जरूरत पड़ती है सीआरपीएफ उनकी मदद करती है।

Related posts

18 वर्ष की आयु जब तक पूरी न हो तब तक दो पहिया वाहन चलाने से बचे

Ravi Sahu

खरगोन जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत नशा न करने की शपथ ली

Ravi Sahu

अतिवृष्टि को देखते हुए खरगोन जिला प्रशासन अलर्ट

Ravi Sahu

झिरनिया छेत्र में रविवार को रात में लगभग 10-11 बजे बहुत तेज हवाएं चली और बारिश हुई जिससे छेत्र में कहीं जगह पर फसले बर्बाद हो गई

asmitakushwaha

*खरगोन जिले के ग्राम नानकोड़ी में पावागढ़ से जलती हुई जोत लेकर श्रद्धालु अपने गांव पहुंचे*

Ravi Sahu

नाबालिग के अपहरण करने वाले आरोपी पर 15 हजार का ईनाम घोषित

Ravi Sahu

Leave a Comment