Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कैबिनेट मंत्री ने जिले को मिली 27 जननी एक्सप्रेस एवं 108 एंबुलेंस का किया शुभारंभ

सुदर्शन टुडे बड़वानी

बड़वानी 2 मई 2022/प्रदेश के पशुपालन एवं सामाजिक कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने सोमवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर प्रदेश स्तर से प्राप्त 27 जननी एक्सप्रेस एवं 108 एंबुलेंस सुविधा का शुभारंभ किया है। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे, नगर के गणमान्य श्री सुभाष जोशी, कृष्णा गोले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।
जननी एवं 108 एंबुलेंस का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि अब दूरदराज क्षेत्रों के रहवासियों को भी आकस्मिक स्थिति निर्मित होने पर अपने रोगी को निकट के स्वास्थ्य केंद्र तक लाने में सुविधा होगी। इससे दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले गरीब वासियों को विशेष लाभ होगा।
शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे ने बताया कि प्रदेश स्तर से 15 जननी एक्सप्रेस एवं 12 एंबुलेंस 108 प्राप्त हुई है । इसमें से जननी एक्सप्रेस को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वरला, पलसूद, निवाली, पानसेमल, पाटी, राजपुर, सिलावद, ठीकरी, जिला चिकित्सालय बड़वानी, सिविल अस्पताल अंजड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाचरिया, चाटली, गंधावल, जुलवानिया, मेणीमाता में तथा 108 एंबुलेंस को को जिले के पुलिस थाना राजपुर, वरला, पानसेमल-खेतिया, बड़वानी, सिलावद, निवाली, सेंधवा, सिलावद, अंजड़, ठीकरी, बोकराटा, बालसमुद नियत किया गया है। जिससे इनके प्रभाव में संपूर्ण क्षेत्र आ जाए।
नगर में भ्रमण करवाकर रवाना किया गया इन वाहनों को
जिले को पहली बार एक साथ 27 वाहन मिले हैं। इसको लेकर जिले में खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए इन वाहनों के जिले में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री ने जहां वाहनों पर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर एवं हार-फूल-नारियल चढ़ाकर उनको निर्धारित स्थल के लिए रवाना किया । रवाना करने के पूर्व संपूर्ण नगर में इन गाड़ियों के भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वयं भी इस काफिले के आगे-आगे अपने वाहन से चलते रहे। तत्पश्चात इन वाहनों को अपने कार्यस्थल के लिए रवाना किया गया ।

Related posts

कांग्रेस ने सेवा भाव की जगह सत्ता का भाव पाल लिया था: केंद्रीय मंत्री सिंधिया,

Ravi Sahu

*थाना बंडोल के तत्वाधान मे, नशा मुक्ति महिला समितियो का कराया गया सम्मेलन*

Ravi Sahu

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने किया प्रवेश द्वार का शिलान्यास

Ravi Sahu

बारिश न होने से प्रभावित हो रही फसलें ,किसानों के माथे पर बढ़ी चिंता की लकीरें

Ravi Sahu

चुनाव आयोग के सामान्य आब्जर्वर आईएएस शांतनु गोतमारे जिले के प्रवास पर

Ravi Sahu

झुमकी घाट पर होती है कई दुर्घटनाएं इस और न कोई जनप्रतिनिधियो का ध्यान

Ravi Sahu

Leave a Comment