Sudarshan Today
sharanpur

उधर रात्रि को रंगेरवाड़ी मे चल रही है श्रीमद भागवत कथा, इधर राम नवमी पर राम को मिला नव निर्मित मंदिर

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

एक तरफ जहा स्थानीय श्रीराम मांगलिक भवन रंगेरवाड़ी मे भागवत आचार्य हरिओम महाराज के मुखारविन्द से चल रही श्रीमद भागवत कथा के छटवे दिन मंगलवार रात्रि को श्रोताओ ने कथा का आनंद लिया। वही दूसरी तरफ रंगेरवाड़ी स्थित प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात भव्य मंदिर में रामनवमी के दिन भगवान श्री राम दरबार, दुर्गा माता व श्री गणेश की पुन : प्रतिष्ठा हुई। राम नवमी का रंगेरवाड़ी के रामभक्तों को बेसब्री से इंतजार था। लंबे समय के बाद रामलला अपने नए मंदिर में बिराजे हैं। ऐसे में इस बार प्रभु के आगमन की खुशी अलग ही महसूस की जा रही थी।
इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी मांगीलाल सोलंकी, पर्यावरण प्रेमी जयहिंद प्रकाश दुबे, पूनमचंद खंडेलवाल, हुकुम चंद भावसार, दीपू दास बैरागी, श्रीवल्लभ सोनी, केशव लाल राठौर, लक्ष्मी नारायण त्रिकार, रमेश चंद्र कनासिया, लक्ष्मी नारायण सोलंकी, विष्णु चरण जोशी, नंद किशोर सोनी, लीलाधर सोलंकी, निर्मल खंडेलवाल, अशोक सोलंकी, नारायण सोनी, ओम प्रकाश पुष्पद, महेश पाटीदार, आशुतोष वैध, दिलीप सोनी, सुनील सोलंकी, नरेन्द्र सोलंकी, अशोक दीक्षित, दीपक सोलंकी, चमन विजयवर्गीय, हरीश सोलंकी, मनीष चौरसिया, भगवान दास खंडेलवाल, भूपेंद्र सोनी, राजेंद्र विजयवर्गीय, अमित दुबे, अखिलेश राठौर, मनीष सोलंकी, मनीष राठौर, गुंजन सोनी, भावेश शर्मा, विजय सोनी, ब्रज चौहान, पराग सोलंकी, सुनील खंडेलवाल, चेतन विजयवर्गीय, नरेंद्र राठौर, श्याम सोलंकी, राजेश सोनी, मोहित दुबे, अभिषेक राठौर, यशवंत सोलंकी, अनिरुद्ध (हनी)सोलंकी, अंकुर सोनी, प्रशांत खंडेलवाल, लतेश सोलंकी सहित कई महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

Related posts

नियमों को ताक पर रखकर बिना डायवर्सन व परमिशन के काटी जा रही कालोनी

Ravi Sahu

महादेव मित्र मंडल परिवार ने किया व्यास पीठ का सम्मान

Ravi Sahu

गुर्जर को ब्राह्मण समाज की बैठक सांस्कृतिक आयोजन के साथ चुनाव संपन्न दूसरी बार समाज अध्यक्ष बने कैलाश शर्मा

Ravi Sahu

राजगढ़ में भव्य होगा फूल माली समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन

Ravi Sahu

8 साल से गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ा रहा है कांस्टेबल, 5 गावों में चलती है पाठशाला

Ravi Sahu

पिता से चापलूसी ना करते हुए उनसे अनुभव लेना चाहिए – हरिओम महाराज

Ravi Sahu

Leave a Comment