Sudarshan Today
sharanpur

पिता से चापलूसी ना करते हुए उनसे अनुभव लेना चाहिए – हरिओम महाराज

सारंगपुर/सुदर्शन टुडे गोपाल राठौर)

स्थानीय श्रीराम मांगलिक भवन रंगेरवाड़ी मे भागवत आचार्य हरिओम महाराज के मुखारविन्द से चल रही श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन सोमवार शाम को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल, नपा उपाध्यक्ष भावना निलेश वर्मा, महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष संजय विजयवर्गीय मुख्य श्रोता के रुप मे नजर आये। कथा के दौरान गोवर्धन पर्वत बना कर छप्पन्न भोग लगाया गया। श्रीमद भागवत कथा का वाचन करते हुए भागवत कथा आचार्य हरिओम महाराज ने कहा कि अभिमान ज्ञान का उल्टा पात्र है। पिता से चापलूसी नहीं करना चाहिए। पिता से अनुभव लेना चाहिए। कथा के पांचवें दिन कथा वाचक ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, गोवर्धन पर्वत कथा, ब्रज कथा, पूतना वध कथा सहित कई प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के घरों से माखन चोरी की। इस घटना के पीछे भी आध्यात्मिक रहस्य है। दूध का सार तत्व माखन है। उन्होंने गोपियों के घर से केवल माखन चुराया अर्थात सार तत्व को ग्रहण किया और असार को छोड़ दिया। सृष्टि का सार तत्व परमात्मा है। इसलिए असार यानी संसार के नश्वर भोग पदार्थों की प्राप्ति में अपने समय, साधन और सामर्थ को अपव्यय करने की जगह हमें अपने अंदर स्थित परमात्मा को प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसी से जीवन का कल्याण संभव है। इ स दौरान वरिष्ठ समाज सेवी मांगीलाल सोलंकी, पर्यावरण प्रेमी जयहिंद प्रकाश दुबे, पूनमचंद खंडेलवाल, हुकुम चंद भावसार, दीपू दास बैरागी, श्रीवल्लभ सोनी, केशव लाल राठौर, लक्ष्मी नारायण त्रिकार, रमेश चंद्र कनासिया, लक्ष्मी नारायण सोलंकी, विष्णु चरण जोशी, नंद किशोर सोनी, लीलाधर सोलंकी, निर्मल खंडेलवाल, अशोक सोलंकी, नारायण सोनी, ओम प्रकाश पुष्पद, महेश पाटीदार, आशुतोष वैध, दिलीप सोनी, सुनील सोलंकी, नरेन्द्र सोलंकी, अशोक दीक्षित, दीपक सोलंकी, चमन विजयवर्गीय, हरीश सोलंकी, मनीष चौरसिया, भगवान दास खंडेलवाल, भूपेंद्र सोनी, राजेंद्र विजयवर्गीय, अमित दुबे, अखिलेश राठौर, मनीष सोलंकी, मनीष राठौर, गुंजन सोनी, भावेश शर्मा, विजय सोनी, ब्रज चौहान, पराग सोलंकी, सुनील खंडेलवाल, चेतन विजयवर्गीय, नरेंद्र राठौर, श्याम सोलंकी, राजेश सोनी, मोहित दुबे, अभिषेक राठौर, यशवंत सोलंकी, अनिरुद्ध (हनी)सोलंकी, अंकुर सोनी, प्रशांत खंडेलवाल, लतेश सोलंकी सहित कई महिलाओ व पुरुषओ ने भी कथा का श्रवण किया।

Related posts

रोडमल 15 को, तो दिग्विजय सिंह 16 को जमा करेंगे अपना नामांकन फार्म तीसरे चरण की अधिसूचना 12 अप्रैल को होगी जारी, राजगढ़ सहित आठ संसदीय क्षेत्र में सात मई को होना है मतदान

Ravi Sahu

शासकीय एकीकृत विद्यालय पान्दा न दिया सत् प्रतिशत रिजर्ट

Ravi Sahu

नियमों को ताक पर रखकर बिना डायवर्सन व परमिशन के काटी जा रही कालोनी

Ravi Sahu

राजगढ़ में भव्य होगा फूल माली समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन

Ravi Sahu

गुर्जर को ब्राह्मण समाज की बैठक सांस्कृतिक आयोजन के साथ चुनाव संपन्न दूसरी बार समाज अध्यक्ष बने कैलाश शर्मा

Ravi Sahu

महादेव मित्र मंडल परिवार ने किया व्यास पीठ का सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment