Sudarshan Today
sharanpur

राजगढ़ में भव्य होगा फूल माली समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन

सारंगपुर में जुटे कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

राजगढ़ में 31 मार्च रविवार को आयोजित होने वाले विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश भर के फूल माली समाज के युवक युवती शामिल होंगे परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए फूल माली समाज की युवा टीम ने कमर कस ली है इसी कड़ी में नगर की युवा टीम नगर के भेरू द्वारा मुकेर वाड़ी रंगेर वाडी खारिया कीड़ी में घूम कर विवाह योग्य युवक युवती के नाम फॉर्म भरकर सहयोग कर रहे हैं वही भेरूदरवाजा में अध्यक्ष धन सिंह पुष्पद सुरेश पुष्पद महेश पुष्पद मुकेश पुष्पद मनोज पुष्पद संजय पुष्पद जीवन पुष्पद रज्जू पुष्पद भेरू राजा प्रतिदिन घूमकर विवाह योग्य युवक युवती का फॉर्म भर रहे है वही स्थानीय मुकेरवाड़ी व बाग कुवा टंकी पर पूर्व फूल माली समाज अध्यक्ष संतोष पुष्पद केसर सिंह पुष्पद रामनारायण पुष्पद फोटोग्राफर योगेश पुष्पद चार् पंकज बलदिया सुरेश रावल भगवान सिंह श्याम पुष्पद सहित अन्य लोग भी प्रसार प्रचार कर सम्मेलन को भव्य रूप से सफल बनाने का कार्य कर रहा है वही फूल माली पंचायत मुकेरवाडी अध्यक्ष शिवनारायण काका रंगेरवाड़ी पंचायत अध्यक्ष के सी वर्मा फुलमाल समाज अध्यक्ष गोपाल पुष्पद विनोद पुष्पद तलेनी पंचायत अध्यक्ष जगदीश पुष्पद तलेनी निर्मल पुष्पद तलेनी महेश पुष्पद ओम पुष्पद राधिका लखन पुष्पद सहित समाज जनो ने कार्यक्रम मैं तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है वही जिला अध्यक्ष जगदीश पुष्पद में बताया कि परिचय सम्मेलन के 20 मार्च तक फार्म जमा करने की अंतिम तारीख बताई है उसके बाद किसी के भी फॉर्म जमा स्वीकार नहीं किए जाएंगे

फूल माली समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन के बारे में जानकारी दी गई जिसमे तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई

परिचय सम्मेलन की निकाली जावेगी स्मारिका

युवक युवती परिचय सम्मेलन की एक स्मारिका निकल जाएगी जिसमें समाज बंधु अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देकर प्रचार प्रचार कर सकते हैं जिसमें समाज का न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम राशि 2000 रखी गई का विज्ञापन देकर अपने प्रतिष्ठान का प्रचार कर संगठन में सहयोग करें
युवक युवति को शामिल होने की शुल्क राशि मात्र 200 रखी गई है एक पिता की दो संतान शामिल होने पर 300 राशि रखी गई है समस्त समाज बंधुओ से तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समाज संगठन के जिला अध्यक्ष को जगदीश पुष्पद के द्वारा की गई

Related posts

रोडमल 15 को, तो दिग्विजय सिंह 16 को जमा करेंगे अपना नामांकन फार्म तीसरे चरण की अधिसूचना 12 अप्रैल को होगी जारी, राजगढ़ सहित आठ संसदीय क्षेत्र में सात मई को होना है मतदान

Ravi Sahu

गुर्जर को ब्राह्मण समाज की बैठक सांस्कृतिक आयोजन के साथ चुनाव संपन्न दूसरी बार समाज अध्यक्ष बने कैलाश शर्मा

Ravi Sahu

उधर रात्रि को रंगेरवाड़ी मे चल रही है श्रीमद भागवत कथा, इधर राम नवमी पर राम को मिला नव निर्मित मंदिर

Ravi Sahu

पिता से चापलूसी ना करते हुए उनसे अनुभव लेना चाहिए – हरिओम महाराज

Ravi Sahu

नियमों को ताक पर रखकर बिना डायवर्सन व परमिशन के काटी जा रही कालोनी

Ravi Sahu

महादेव मित्र मंडल मनायेगा युवा दिवस एवं भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की दी जिम्मेदारी

Ravi Sahu

Leave a Comment