Sudarshan Today
rajgarh

लगातार चौथे वर्ष समाजसेवी ने खुलवाई प्याऊ देवास से आकर ब्यावरा में चौथे वर्ष भी बुझा रहे सूखे कंठ की ठंडे पानी से प्यास।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़/ब्यावरा। नवरात्रि के पावन पर्व पर तपतपाती भीषण गर्मी में लोगों के सूखे कंठो की प्यास बुझाने का काम पीपल चौराहा स्थित पार्क के पीछे लगातार चौथे वर्ष से कर रहे हैं। देवास से आकर समाजसेवी रमेश सोनी प्याऊ लगा कर लगातार चौथे वर्ष भी बाजार में आने जाने वाले राहगीरों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं। वही प्याऊ के पास ही पानी की टंकियां भी उनके द्वारा रखवाई गई है जहां यहां वहां भटकते गोवंश के लिए भी उन्हें दिन में दो बार भरा जाता है। जिससे गोवंश भी वहां पानी पीते हुए इस भीषण गर्मी में अपने कंठो की प्यास बुझा सके। शुक्रवार को उन्होंने ब्यावरा पहुंचकर चौक चौराहों पर इस प्रकार की व्यवस्थाएं कराई है और लोगों से भी अपील की है कि अपने गांव शहर के प्रमुख चौराहों पर कुछ मटके रखकर पानी की व्यवस्था करें जिससे प्यासे राहगीर की प्यास बुझाई जा सके वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मनुष्य के साथ ही जानवरों का भी पानी पर उतना ही अधिकार है उनके लिए भी जहां उचित हो सके जिस प्रकार की व्यवस्था हो सके उस प्रकार से पीने के पानी की व्यवस्था करने में सब सहयोग करें इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता राजू यादव चंदन यादव भी मौजूद रहे।

Related posts

स्वीप (मतदाता जागरूकता) उन्मुखीकरण बैठक सम्पन्न।

Ravi Sahu

होटलों में हर दिन करीब 60 प्रतिशत कमरे लड़का लड़कियों के बुक,पुलिस नही करती आधार के साथ रूम में पहुंच वेरिफिकेशन।

Ravi Sahu

हाथ पसार जय श्री राम की जय घोष कर की अक्षत कलश धारण राम भक्तों की विदाई

Ravi Sahu

पूर्व विधायक के साथ मोहनपुरा ऑफिस पहुंचे किसान।

Ravi Sahu

300 रुपए के लिए केब ड्राइवर की ले ली शराब के नशे में जान।

Ravi Sahu

एशियन डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों ने देखी देश की पहली प्रेशराइज्ड सिंचाई प्रणाली।

Ravi Sahu

Leave a Comment