Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

10 बोर्ड परीक्षा में प्रियंका मेमोरियल स्कूल की छात्रा अविका राठोर ने बाजी मारी 

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो चीफ नवीन बैरागी

खाचरोद -: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में स्थानीय विद्यालय प्रि यंका मेमोरियल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा अविका राठौड़ पिता प्रहलाद राठौड़ ने नगर में प्रथम तथा जिला स्तर पर द्वितीय स्थान ( 96% अंक ) प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया
इसी प्रकार विधालय की 10 वीं की छात्रा रोनक परमार ने 92%, सलोनी पवार ने 85 % , जुनेद मोहम्मद ने 80% ,सुजल सोनी 84% अंक प्राप्त किए ।
कक्षा बारहवीं में विद्यालय की छात्रा योगिता जागेटिया(88%) पिता विनोद जागेटिया ,सोनम प्रजापत (85%)पिता श्री राम प्रजापत सफलता प्राप्त की जिन्हें शासन द्वारा घोषित लैपटॉप योजना के अंतर्गत लैपटॉप प्राप्त होगा । इसी प्रकार कक्षा 12वीं के छात्र दीपक भट्ट(81%), आयुषी (72%), शिवराज सिंह 72%, अर्पिता (77%) अंक प्राप्त कर विधालय को गोरवान्वित किया ।
विद्यालय संचालिका स्वर्णप्रभा सुराना, प्राचार्य शादाब अहमद कुरेशी और सचिव राहुल सुराना ने बताया की विधालय के छात्र – छात्राओं ने घोषित परिक्षा परिणाम में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर जिले एवं नगर में विधालय का नाम रोशन किया तथा शानदार सफलता प्राप्त की ।
विधालय परिवार द्वारा सभी सफल छात्र छात्राओं का सम्मान समाज सेवी श्री अनिल छाजेड़ ,श्री जगदीश राठी ,श्री अभय सुराणा , श्री अजय सुराणा के आतिथ्य में किया गया । अतिथियों ने सभी छात्रों का सम्मान करते हुए विधालय परिवार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रदान की । विद्यालय परिवार एवं शिक्षक सर्वश्री जितेंद्र सिंह, सुनील ठन्ना, तृप्ति कुमावत, अर्पित चौहान ,सोनू तंवर आदि ने अतिथियों एवं अविका विधार्थियों राठोर एवं उनके पिता श्री प्रहलाद राठोर का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शादाब अहमद ने एवं आभार प्रदर्शन राहुल सुराणा ने व्यक्त किया।

Related posts

महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद नीलू दुबे भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित हुई।

Ravi Sahu

Ravi Sahu

ग्रामीणो ने योजनाओं का लाभ दिए जाने 100 आवेदन सरपंच को सौंपे।

Ravi Sahu

आगामी होली पर्व को शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पीस कमेटी की हुई बैठक 

Ravi Sahu

कुँ.चैनसिंह सहित 54 महान शहिदों को कल दी जायेगी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

नीति आयोग के संकेतकों एवं प्लान ऑफ़ एक्शन के सम्बन्ध में की गई समीक्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment