Sudarshan Today
shadol

किसानों को हो रही समस्याओ के सम्बन्ध मे तहसीलदार ने दिया समाधान का आश्वासन

शहडोल-जयसिंहनगर (रविप्रकाश शुक्ला) सुदर्शन टुडे

 

शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करकी के 20-25 किसानों की लगभग 80 एकड़ के करीब की खेती वाली बेसकीमती जमीन जो की जंगल के बीचोबीच मे स्थिति है लेकिन उक्त जमीन आज भी राजस्व विभाग के अंतर्गत ही आता है और उक्त जमीन का मलिकाना हक़ सरकारी रिकॉर्ड मे भी किसानों के नाम पर है लेकिन वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो के उदासीनता के कारण आज किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उक्त क़ृषि योग्य भूमि पर जिसका मालिकाना हक़ किसानों के नाम पर दर्ज है लेकिन उसी भूमि पर वन विभाग के द्वारा तार की बाउंड्री करवाकर के उसमे बृक्षारोपण करवा दिया है या सीधे शब्दो मे कहे तो किसानों को उक्त जमीन से बेदखल कर दिया गया है जिससे किसान परेशान है कई महीनों से सरकारी विभागों के चक्कर काट काट के थक गए है जिससे अब किसानों ने आज जयसिंहनगर तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी के समक्ष अपनी दिल के पीड़ा को रखा जिस पर तहसीलदार दीपेन्द्र सिंह तिवारी के द्वारा कई किसानों के रिकॉर्ड का अवलोकन करते हुए किसानों को समझाइस देते हुए कहा की आप की इस समस्या का निदान जंगल विभाग के अधिकारियो से मिलकर के समस्त रिकॉर्ड का अवलोकन करके जल्द से जल्द आप सभी की समस्या का निदान किया जायेगा

अतिक्रमणकरियो को दिया अल्टीमेटम

तहसीलदार दीपेन्द्र सिंह तिवारी के द्वारा ग्राम पंचायत करकी के अधिकांश शासकीय आरक्षित भूमि पर कुछ सक्रिय भू माफियाओ के द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर के पक्का निर्माण कर रहे है या निर्माण कार्य को पूर्ण करवा चुके है जिस पर तहसीलदार के द्वारा समस्त अवैध कब्ज़ा वाले जगहों पर पहुँचकर के मौका मुआयना किया गया है और कब्ज़ा करने वालो को समझाइस देते हुए कहा गया की 4 दिनों के अन्दर इस समस्त अवैध निर्माण को हटा ले नहीं तो इस पर बेदखली की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी

मतदान केंद्र का किया निरीक्षक

लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारियों के क्रम मे तहसीलदार के द्वारा ग्राम पंचायत करकी के पोलिंग बूथ क्रमांक 237 और पोलिंग बूथ क्रमांक 238 का निरीक्षक किया गया और ग्राम पंचायत सचिव व बी.एल.ओ. को बाक़ी कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया

Related posts

कॉलेज चलो अभियान ‘ प्रवेश प्रक्रिया जागरूकता कार्यक्रम जारी

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत करकी के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी

Ravi Sahu

पुलिस के कर्तव्य- फरियादी के अधिकार-फोरेंसिक का चमत्कार

Ravi Sahu

मध्‍य प्रदेश आईपीएस मीट में ”दीया तरे उजियार” लघु नाटिका का रोचक मंचन

Ravi Sahu

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरतला के छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

राम मय हुआं नगर हर गली मुहल्ले में बस एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम 11 सौ दीपों से जगमगाया श्री राम जानकी मंदिर

Ravi Sahu

Leave a Comment