Sudarshan Today
pachour

चेत्र नवरात्र में होगा भव्य 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन भव्य रामकथा का होगा आयोजन,, पंडित श्याम स्वरूप मनावत द्वारा की जाएगी रामकथा समिति ने की तैयारिया पूर्ण

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

मालवांचल की प्रसिद्ध शक्ति पीठ माँ बिजासन धाम भैंसवा कलाली माताजी का भव्य दिव्य अलौकिक मंदिर का निर्माण 30 करोड़ रुपए की लागत से होने वाला है और यह मंदिर आर्थिक रूप से सभी लोगों के जन सहयोग से ही बनेगा इसका संकल्प माँ बिजासन परिवार द्वारा लिया गया है।संकल्प से सिद्धि की इस यात्रा का माध्यम 108 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ को बनाया गया है हर वर्ष की तरह तीसरे वर्ष की तैयारिया माँ बिजासन परिवार द्वारा प्रारंभ कर दी गई है लगातार 5 वर्षों तक भव्य दिव्य 108 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ करने का लक्ष्य है! सभी देवी देवताओं का आवाह्न के साथ भव्य मंदिर का निर्माण होगा जो आस्था का प्रमुख केंद्र है मालवा अंचल के लिए युग युगांतर तक भावी पीढ़ी के लिए प्रमुख धार्मिक केंद्र में शामिल होगा तथा इस मैं बिजासन के भव्य दरबार परिसर केंद्र में शिक्षा, योग, वैदिक ज्ञान, धर्म, सनातन, संस्कृति, चिकित्सा पद्धति, पर्यावरण के प्रति सकारात्मक , सर्वे भवंतु सुखिनः भाव का संदेश प्रसारित होगा। भव्य सात मंजिला बनाई गई यज्ञ शाला इस होने वाले शतचंडी महायज्ञ के दौरान विशाल यज्ञशाला का कार्य पूरा हो गया है यज्ञशाला के शिखर का कार्य कुशल कारीगरों द्वारा पूर्ण रूप देकर 55 फ़ीट की ऊँचाई पर कलश वा ध्वज को स्थापित किया गया है 55 फ़ीट की ऊँचाई पर बने यज्ञशाला में कुल 7 मंजिल में पूर्ण की गई है , जो कि बिहार के दरभंगा जिले के 20 साल से अधिक अनुभवी कारीगर, एवं उनके पूर्वजों के अनुभव के आधार पर 14 कुशल कारीगरों द्वारा 20 दिनों में तैयार की गई है यज्ञ शाला के निर्माण में बाँस, लिप्टिस ओर नारियल की रस्सी का उपयोग किया गया है तथा यज्ञ शाला में छाँव के लिए चटाई का उपयोग भी हुआ है, जो असम के कुशल कारीगरों द्वारा बनवाकर, असम से मंगवाई गई है। गर्मी को देखते हुए बीस आस्थाई प्याऊ बनाई गई शतचंडी महायज्ञ में रामकथा का श्रवण करने के लिए आने वाले भक्तो को शुद्ध ठंडा जल शुलभता से मिले इस लिए समिति द्वारा बीस आस्थाई प्याऊ बनाई गई है जिसमे बीस बीस मटके रखे जाएंगे वही स्थाई व्यवस्था के लिए पांच अलग अलग स्थानो पर पानी की टंकी बनाई गई है जिसमे पेयजल टेंकरो वा कुंडालिया परियोजना से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। साफ सफाई की उचित व्यवस्था महायज्ञ अवसर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा साफ सफाई के लिए ट्रस्ट समिति के सफाई कर्मियों की सेवाएं ली जाएगी नगर पालिका सारंगपुर, पचौर, एवं खुजनेर, छापिहेड़ा नगर पालिका से सफाई कर्मी लगाए जाएंगे एवं आस्थाई शौचालय सहित सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड भी यहीं पर मौजूद रहेगी विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी महायज्ञ की शुरुवात में विशाल कलश यात्रा दिनांक 9 अप्रेल को सुबह 9 बजे शुरू की जाएगी जिसमे हजारों कन्याए कलश लेकर चलेगी कलश यात्रा में बैंड बाजा डीजे एवं ढोल ताशा पार्टी भी प्रमुखता से रहेंगे। दो हजार जोड़े देंगे आहुति महायज्ञ में प्रधान कुंड सहित उप प्रधान कुंड वा चतुर्स कुण्ड पर करीब दो हजार जीजमान जोड़े यज्ञ में घी एवं शाकल्या आहुति दी जाएगी यज्ञ आचार्य पंडित इंद्रजीत पाराशर एवं संजय कृष्ण व्यास ने बताया की एक कुंड पर एक जोड़ा घी की आहुति एवं तीन जोड़े शाकल्या आहुति दे सकते है। इसी के साथ हर कुंड पर एक एक पंडित मंत्रोचार के लिए रहेंगे वही करीब बीस पंडित स्वास्ती वचन एवं दुर्गा पाठ करेंगे यज्ञ में करीब डेढ़ सौ विद्वान पंडित मौजूद रहेंगे।होंगी आवास की उचित व्यवस्था यज्ञ आहुति पर बैठने वाले जीजमान जोड़े जो बाहर से आएंगे और रात्रि विश्राम यही करेंगे उनके लिए एवं उपस्थित पंडितो के लिए आवासीय व्यवस्था का उचित प्रबंध समिति की और से किया गया है। यज्ञ वैदि पर आहुति देने के लिए जजमान जोड़ो से समिति लगातार सम्पर्क कर रही है समिति की अलग अलग टीम गांव गांव में जा जा कर भक्तो से महायज्ञ और कथा में शामिल होने का आग्रह भी कर रही है।

Related posts

कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में की चित्रगुप्त कलम दवात पूजन

Ravi Sahu

पचोर मेडतवाल वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया तीन दिवसीय फाग उत्सव, छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

Ravi Sahu

दशरथ घाट संगम शिवालय पर विशाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 19 दिसंबर को होगा।

Ravi Sahu

सराय भवन पचोर में हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया ने फहराया तिरंगा, पुलिस जवानों ने मार्च पास्ट की सलामी ली

Ravi Sahu

आज भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा और चंद्रप्रभ भवन का उद्घाटन समारोह होगा।

Ravi Sahu

रजक समाज को एकजुट कर समाज की तरक्की के लिए आगे बढ़ते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। -रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश ढालिया

Ravi Sahu

Leave a Comment