Sudarshan Today
up

सबसे बड़ा धर्म है राष्ट्र धर्म

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट बकेवर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

आज श्रीमद् भागवत कथा तृतीय दिवस ग्राम गोपालपुर करनपुर बकेवर फतेहपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत तृतीय दिवस में राष्ट्रीय तथा व्यास प्रदीप जी मिश्रा कानपुर वाले भागवत कथा। के अंतर्गत भक्तों को कथा श्रवण पान कराते हुए महाराज जी ने बताया कि भक्त ध्रुव ने किस प्रकार से कठोर भक्ति करते हुए 5 वर्ष के अवस्था में भगवान को प्राप्त किया और उसके बाद अपने ब्रम्हावर्त बिठूर की राज गद्दी पर बैठकर के भारत देश पर शासन किया और अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा भारत देश को समृद्ध साली बनाया इनके पिता उत्तानपाद ने बहुत ही धार्मिक और सुंदर तरीके से इस भारत देश के लिए अपने जीवन को समर्पित किया आगे प्रसंग में महाराज भरत का चरित्र बताते हुए व्यास जी ने कहा कि भरत को किस प्रकार से मृग के बच्चे पर मोह हो गया जिसके कारण भरत जैसे महायोगी को दूसरे जन्म में मृग बनना पड़ा महाराज जी ने कथा के माध्यम से संदेश दिया कि हम आप पशुओं पर दया करें प्रेम करें लेकिन उन पर मुंह ना करें क्योंकि मोह सकल ब्याधिन्ह कर मुला तिन ते पुनि उपजे बहु सूला इस अवसर पर राघव तिवारी बजरंग प्रसाद तिवारी दया शंकर तिवारी तिवारी राम भरोसे पावन मिश्रा अमर सिंह स्वामीनारदानन्द सरस्वती जी राधे लोग उपस्थित रहे

Related posts

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल रजिस्टर्ड कानपुर

asmitakushwaha

छेड़खानी की शिकायत पर दरोगा के उल्टे सीधे सवाल, कमिश्नर ऑफिस में महिला ने किया आत्मदाह

Ravi Sahu

जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत का संचालन तहसील अध्यक्ष सदर नंदकिशोर राठौर द्वारा किया गया

Ravi Sahu

रूप एक किरदार अनेकों

asmitakushwaha

गर्भवती महिला ने प्रसव पीड़ा होने के दौरान एंबुलेंस में ही नवजात को जन्म दे दिया। एंबुलेंस में नवजात को जन्म देने के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Ravi Sahu

परम ज्ञान एकलव्य सेवा संस्थान बलिया के तत्वधान में शैक्षिक अभियान का कार्यक्रम कराया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment