Sudarshan Today
up

रूप एक किरदार अनेकों

शीर्षक:- रूप एक किरदार अनेकों

रूप एक किरदार अनेकों,
नारी शक्ति कहते हैं इनको
आदिकाल से इस धरती पर
पूजनीय माना है जिनको
रूप एक किरदार अनेकों |
सीमित सोच वालों को क्यों,
समझा नहीं पाती है वो
अबला अभी समझ रहे जो
सबसे बड़े अज्ञानी है वो
रूप एक किरदार अनेकों |
इस पुरुष प्रधान समाज में,
उसकी राह कठिन हो जाती है
कुछ हैवानो की खातिर
वह घुट घुट के मर जाती है
रूप एक किरदार अनेकों |
बात करें सब समानता की,
पर कोख में बेटी मरती है
सोच बदलो दुनिया वालों
साबला है और स्वाभिमान से
जीती है
रूप एक किरदार अनेकों |
हर युग में इनकी गाथा है,
कभी सीता तो कभी राधा है
कभी जुए में दांव लगाकर इनको हारा है
कभी करके घुड़सवारी दुश्मन को ललकारा है
रूप एक किरदार अनेकों |
समय है बदला जागृत हो नारी,
बदल डालो यह कायनात सारी
नया इतिहास रचने की करो तैयारी
अब है तुम्हारी यह जिम्मेदारी
रूप एक किरदार अनेकों |

सीमा त्रिपाठी
लालगंज अझारा प्रतापगढ़

Related posts

राठ: मारपीट से वृद्ध की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

asmitakushwaha

विहिप और बजरंग दल ने अवैध निर्माण हटाने के लिए एस डी एम और ई ओ को ज्ञापन सौंपा

Ravi Sahu

एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ली एवं निकाली रैली

Ravi Sahu

विवाह में सम्मिलित श्री पवन कुमार शास्त्री दी बधाई एवं शुभकामनाएं

asmitakushwaha

ज्ञानवापी मस्जिद : आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, जानें- मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

asmitakushwaha

आगामी मोहर्रम व प्रचलित श्रावण मास के परिपेक्ष्य में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद के प्रमुख ताजियेदारों के साथ बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment