Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

एक गुलाब के निवेदन पर 25 वर्ष पुराना कार्य की शुरुआत अंबेडकर अनुयायियों की उम्मीदें बड़ी

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- लालबाग सागर टावर स्थित डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा कार्य को विलंब किया जा रहा है इस संबंध में भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी व जिला अध्यक्ष एडवोकेट विजय कुमार अपनी पूरी टीम के साथ बुधवार कोई नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे थे सबको गुलाब का फूल देकर निवेदन किया कि जब टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वर्कआउट आदेश जारी होने के बाद भी कार्यों में विलंब लगना यह सोची समझी साजिश लग रही है या डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा निर्माण कार्य से किसी को आपत्ति है तो वह एक बार लिखित अपनी शिकायत दिखाएं अन्यथा पर्दे के आड़ में रहकर हरकत करने वालों को छोडा नहीं जाएगा कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करें

कमिश्नर ने इंजीनियर के माध्यम से ठेकेदार से बात की और उन्हें शीघ्र अति शीघ्र कार्यों को गति देने के लिए कहां कार्य व वर्कआउट आदेश आचार संहिता के पूर्व से प्रारंभ है यहां श्रमदान के माध्यम से चालू किया गया था उपनगर में संविधान निर्माता की प्रतिमा लगना सबके लिए गर्व की बात है किसी को अब तक कोई आपत्ति नहीं है इंजीनियर पहुंचकर कार्य को गति देंगे

भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने माना आभार

भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने कहा की टेंडर प्रक्रिया होने के पश्चात भी कार्यों को गति नहीं मिल रही थी इसके चलते हुए भीम आर्मी नगर निगम पहुंचकर कमिश्नर इंजीनियर संबंधित सभी अधिकारियों को गुलाब देकर निवेदन किया गया था इसके चलते हुए गुरुवार से काम शुरू कर दिया गया है अब ठेकेदार दौरा खंडवा इंजीनियरिंग कॉलेज में जाकर मूर्ति हैवी होने के कारण ड्राइंग वहां से लाएंगे फिर उस आधार पर कार्य को शीघ्र अति शीघ्र अंजाम देते रहेंगे यह जिले के लिए बड़ी सौभाग्य की बात होगी कार्य स्थल पर भीमआर्मी की पूरी टीम वहा पहुंची और सबको बधाई दी आभार माना मीडिया का भी बहुत बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया इस मुद्दे को लेकर प्राथमिकता से खबरें प्रकाशित किया

Related posts

सांची रोड पर सड़क हादसा: बेकाबू करने बाइक और गुमटी को मारी चक्कर 8 गंभीर 2 लोगों के पैर कटे

Ravi Sahu

PSC Exam : 15 मई को जारी होंगे एडमिट कार्ड, 26 से आयोजित होगी परीक्षा, 171 पदों पर होनी है भर्ती

Ravi Sahu

खरगोन जिले के भगवानपुरा ब्लॉक के ग्राम पीपल झोपा में शाउमूदु में गेहूं, शक्कर कम तो चावल और मूंगदाल अधिक पायी गई

Ravi Sahu

भगवानपुरा विधायक केदार डाबर ने आदिवासी समाज से मुलाकात की

asmitakushwaha

नल जल योजना के पाइप लाइन के लिए खोदे गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे लोग*

Ravi Sahu

ड्रेनेज़ का पानी बह रहा सड़को पर पानी निकासी ना होने की वजह से रहवासी परेशान

Ravi Sahu

Leave a Comment