Sudarshan Today
Other

किस्को में खिदमते खल्क हाजी कमेटी की हुई बैठक हाजी शमसुद्दीन ने कहा रमजान के महीने में नेकी का दर्जा 70गुना ज्यादा है

लोहरदगा: किस्को बाजार टाँड़ स्थित में खिदमते खल्क हाजी कमेटी किस्को-लोहरदगा की अहम बैठक हाजी मोहम्मद आलम की सादात में की गई। जिसमें मुख्य रूप से कमेटी के सरपरस्त हाजी शमसुद्दीन अंसारी मौजूद रहे। मौके पर उन्होंने माहे रमजान के फजीलत बयान करते हुए कहा कि ईमान वालों पर रोजा फर्ज किए गए हैं जैसे कि अगले लोगों पर फर्ज था। इसी महीने कुरआन उतारा गया। रोजा सुबह सादिक से सूरज डूबने तक खाने-पीने और शहवत से रुके रहने का नाम रोजा है, सिर्फ भूखे रहने का नाम रोजा नहीं है बल्कि बुरी चीजों से परहेज भी करना है और ज्यादा से ज्यादा नेकी, सदका, खैरात, जकात व फितरा की आदायगी कर गरीबों का हिस्सा देना है। उन्होंने कहा कि माहे रमजान के महीने में नेकी का दर्जा 70 गुना बढ़ा दिया जाता है। इस महीने का पहला ओसरा 10 दिन रहमत का है, दूसरा ओसरा 10 दिन मगफिरत और तीसरा आखिरी 10 दिन जहन्नम से आजादी का है। इस ओसरा के ताक रातों 21, 23, 25, 27 व 29 का एक रात बरकत की रात है। जिसे कहा जाता है कि यह रात हजारों महीनों से भी ज्यादा बेहतर है। रोज़े का फायदा भूखे रहने से पेट को राहत और पाचनतंत्र को आराम मिलता है। तरावीह के एहतमाम से जिस्मानी वर्ज़िश हो जाती है। जिसे स्वस्थ लाभ होता है। इसके बाद सभी हाजी हजरात ने इस मुबारक महीने पाने का मुबारकबाद देते हुए दुआ की कि अल्लाह हमें आइंदा भी रमजान नसीब फरमाएं। अंत में माहे रमजान के बरकत से समाज और मुल्क में शांति की दुआ की गई। मौके पर हाजी यूसुफ अंसारी, हाजी कयामुद्दीन अंसारी, हाजी मोहम्मद आलम, हाजी मनीरूद्दीन, हाजी अजीज आजाद, यासीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

खिदमते खल्क हाजी कमेटी ने जलसे में 5हाफिज-ए-कुरान को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Ravi Sahu

जिले में लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री सिंह एवं एस.पी. श्री राय ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला

Ravi Sahu

ट्रक यूनियन की हड़ताल से हाहाकार; चंडीगढ़ में बंद हुए पेट्रोल पंप, पंचकूला में लगा लंबा जाम

Ravi Sahu

उन्नाव निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

Ravi Sahu

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा , बरई समाज की महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

रामपुर में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में झामुमो जिला उपाध्यक्ष ने लोगों के बीच किया परिसंपत्ति वितरण

Ravi Sahu

Leave a Comment