Sudarshan Today
Other

परियोजना अधिकारी ने नियुक्ति के नाम पर ड्रायवर के हाथों 80 हजार रूपये लेने का आरोप

सुदर्शन टुडे हरसूद
शंकर सिंह सोलंकी

खालवा। महिला बाल विकास विभाग मे नियुक्ति के नाम पर राशि लेने की शिकायत बुधवार को खंडवा कलेक्टर से की गई। शिकायत कर्ता रमन पिता आधारसिग उम्र 26 वर्ष निवासी पाडल्या माल ने शपथ पत्र के माध्यम से बताया की महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ने नियुक्ति के नाम पर ड्रायवर के हाथों 80 हजार रूपये लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत की हैं। शिकायती आवेदन के माध्यम से रमन ने बताया की
मेरी पत्नी रजनी ने एक आवेदन ग्राम पाडल्या माल मे आंगनवाडी कार्यकर्ता पद के लिए प्रस्तुत किया था। जिसके पश्चात परियोजना अधिकारी ने कहा की आपकी पत्नी का चयन हो चुका हैं। आप 80 हजार रुपए लेकर आ जाओ। अभी मैं आदेश आपको दे देती हूं। ऐसा कहकर उन्होंने अपने ड्रायवर के माध्यम से 80 हजार रूपये नगद अर्जुन पिता चम्पालाल के द्वारा लिए। फिर भी मेरी पत्नी का चयन न करते हुए अन्य महिला का चयन कर दिया गया। जब मैने लिस्ट देखी तो लिस्ट मे एक अन्य महिला जो की आदिवासी समाज की महिला नहीं है। उसके आधार मे भी समान्य जाती का सरनेम लिखा है। मेरी पत्नी जो की 45 प्रतिशत विकलांगता की श्रेणी में आती है। और 12 वी पास हैं।जिसके बाबजूद चयन नहीं किया गया। आवेदन के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत्त किया गया था। रमन ने लिखित शिकायत मे स्वयं के पास मोबाईल में लेन देन के संबंध में विडियो एंव ऑडियो होने की बात भी कही। मेरी पत्नी का नाम नहीं आया तो परियोजना अधिकारी नेहा यादव ने मुझे कहा की कहा कहा से उठकर आ जाते हो। साथ ही कोरकु ओर जाति सूचक शब्दो से भी अपमानित किया।वही कहा गया की यहा मत आना नहीं तो तुझे किसी अन्य मामले में फंसा दूंगी। इसी को लेकर अर्जुन दो घंटे के लिये थाने में भी जाकर आ गया। और कहा की अभी मुख्यमंत्री भी हमारे समाज के ही है। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते। हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। परियोजना अधिकारी पद का दुरूपयोग कर रही है। और काफी वेतन प्राप्त होने के बाद भी गरीब लोगो को फंसाकर लुट रही हैं।रमन ने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से दिए गए 80 हजार रूपये वापस दिलाने की गुहार लगाई हैं।

इनका कहना हैं………

अभी शिकायती आवेदन आया हैं। जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।
अनूप कुमार सिंह
कलेक्टर खंडवा

जिसका चयन नहीं होगा वो हर व्यक्ति शिकायत करेगा। शिकायत निराधार हैं।

नेहा यादव
परियोजना अधिकारी खालवा

Related posts

संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने नर्मदा जयंती की प्रदेश के नागरिकों को दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता हेतु यूथ वोटर रन का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

सी.एम. राइज विद्यालय दमोह में वार्षिक उत्सव संपन्न

Ravi Sahu

मेगा आयुष्मान कैम्प में हितग्राहियों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड

Ravi Sahu

नीति आयोग के पैरामीटर पर विभाग खरे उतरे-कलेक्टर

Ravi Sahu

चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर प्राइम एकेडमी के छात्रों द्वारा बनाया डायग्राम दी सफल होने पर बधाई

Ravi Sahu

Leave a Comment