Sudarshan Today
KOTMA

कोतमा का अटल चौपाटी बना सेल्फी प्वाइंट व्यापारी नगर पालिका की तानाशाही से तंग आकर पहुंचे राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के पास व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन ,मंत्री ने सीएमओ को दिए निर्देश

सुदर्शन टुडे कोतमा

 

इंट्रो-स्वर्गीय राजेश सोनी ने कोतमा नगर को सुवस्थित बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत नगर के लोगों की राय लेने के साथ भोपाल से बजट ला कोतमा नगर में रौनक ला दी थी ! उसी का नतीजा है कि आज कोतमा व्यवस्थित के साथ-साथ व्यापारिक क्षेत्र में भी जिले में आगे निकल गया है ! लेकिन वर्तमान परिषद नगर के बेरोजगार युवाओं को ही अब लूटने में आमादा है !जिसका जीता जागता प्रमाण वार्ड क्रमांक एक स्थित अटल चौपाटी उदाहरण है यहां पर बेरोजगार युवाओं के लिए दुकान की नीलामी तो कर दी गई लेकिन अभी तक युवाओं को किसी प्रकार से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी !

कोतमा- नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 1 में अटल चौपाटी तो बना दी गई। चौपाटी का उद्घाटन भी हो गया। लेकिन आज तक कोतमा बाजार से ठेले चौपाटी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। क्या कारण है कि नगरीयप्रशासन नगर की व्यवस्थाओं मैं पंक्ति के अंतिम छोर पर दिखाई देती है। गौरतलब है कि पूर्व में रही भाजपा की परिषद पर अटल चौपाटी का उद्घाटन हुआ था। नगर पालिका के द्वारा चौपाटी के बगल से ही 22 दुकान निकलवाकर कर बोली के माध्यम से दुकान को व्यापारियों को दिया गया था। व्यापारियों ने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बोली में किसी ने चार लाख किसी ने 5 लाख यहां तक की 6 लाख तक की पगड़ी नगर पालिका ने व्यापारियों से ली। दरअसल पूर्व में नगर पालिका की परिषद थी। तब परिषद ने व्यापारियों से वादा किया था। कि जब तक चौपाटी का संचालन नहीं हो जाता तब तक चौपाटी की दुकानों का किराया नहीं लिया जाएगा। 2022 में जैसे ही कांग्रेस की परिषद बैठी उसके बाद से ही अटल चौपाटी की दुकानों का किराया चालू कर दिया गया। और अभी भी अटल चौपाटी सिर्फ एक सेल्फी प्वाइंट बनकर रह गया।नगरी प्रशासन से तंग आकर व्यापारी पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल के पास नगर पालिका से तंग आकर व्यापारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के पास पहुंचे और पूरी आप बीती बात बताई। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका में बैठे अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए सीएमओ कोतमा से बात कर जल्द से जल्द परिषद की बैठक पर प्रस्ताव पारित करने एवं किराया माफ और किराए को कम से कम करने स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने व्यापारियों आश्वासन दिया! मंत्री ने अभी कहा कि जल्द से जल्द परिषद की बैठक में इस विषय को लेकर निराकरण करवाया जाए। एवं आप लोगों का किराया माफ कर कम से कम चौपाटी की दुकानों का किराया काम करवाया जाए।

Related posts

धूमधाम से मना युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अतल का जन्मदिन

Ravi Sahu

कमलेश जायसवाल के द्वारा मेरे पिता के राजनीतिक छवि को किया जा रहा धूमिल -अभिशंख जायसवाल

Ravi Sahu

धान घोटाले के मास्टरमाइंड के विरुद्ध अब तक थाने में नहीं दर्ज हो सका मुकदमा

Ravi Sahu

जेएमएस कंपनी में कार्यरत मजदूर की हुई मौत परिजनों ने किया हंगामा मंत्री दिलीप जायसवाल के दखल के बाद मामला हुआ शांत, रोजगार नौकरी, मुआवजे में बनी सहमति

Ravi Sahu

निगरानी के बाद राजनगर ओसियम से कोयला 12 हजार टन हुआ शॉर्टेज रात के अंधेरे में कोयले की चोरी की ओर इशारा कर रहा है शॉर्टेज कोयला

Ravi Sahu

मेडिकल स्टोरों पर बिक रहा नशीला पदार्थ, पुलिस बेखबर धड़ल्ले से हो रही नशीले पदार्थोंं की अवैध बिक्री अफसरों का ध्यान नहीं

Ravi Sahu

Leave a Comment