Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सांसद बनते ही शुक्लागंज और कानपुर के बीच नये पुल का निर्माण अथवा बन्द पड़े पुराने गंगा पुल को फिर से चालू कराना मेरी प्राथमिकता होगी। अन्नु टंडन

 दैनिक सुदर्शन टुडे उन्नाव रिपोर्ट दीपक तिवारी की खबर

उन्नाव, शुक्लागंज राजधानी मार्ग पर स्थिति डीबी पैलेस गेस्ट हाउस में आज सपा कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक हुई। जिसे सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी श्रीमती अन्नू टंडन ने कहा कि सांसद बनते ही शुक्लागंज और कानपुर के बीच नये पुल का निर्माण अथवा बन्द पड़े पुराने गंगा पुल को फिर से चालू कराना मेरी प्राथमिकता होगी।
टण्डन ने कहा कि शुक्लागंज में लगने वाले प्रतिदिन जाम की दुश्वारियां से बाखूबी परिचित ही नहीं भुक्तभोगिनी भी हूं, स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरी पेशा लोगों को प्रतिदिन घण्टों जाम का झाम भोगना पड़ता है, मरीजों को कानपुर लेकर जानें वाली एम्बुलेस घण्टों जाम में फंसी रहती है। मैं आप सभी से वादा करतीं हू्ं कि सांसद बनने के बाद मेरी प्राथमिकता उन्नाव और शुक्लागंज के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाना होगा, उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी हूं जिनकी कथनी और करनी में फर्क नहीं होता है मैंने जो कहा वह करके दिखा दूंगी उन्होंने कहा कि यहां की दूसरी बड़ी समस्या गर्ल्स इन्टर अथवा डिग्री कालेज की है उसका भी निदान करुंगी शर्त है पहले आप लोग मुझे इस योज्ञ बनायें कि आपके दुःख और समस्या से लडने की मुझे संवैधानिक ताकत मिले।
कार्यक्रम में मौजूद सपाइयों जोश भरते हुए श्रीमती अन्नू टंडन ने कहा कि अगला उन्नाव का सांसद कौन बनेगा यह तुम्हें तय करना है, सांसद कौन होगा यह तुम्हें चुनना है, क्योंकि कार्यकर्ता ही दल के कर्णधार होते हैं, सपा व इण्डिया गठबंधन में संघर्षशील जुझारू और लोकतंत्र समर्थक बचे है।
बैठक में प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, सुरेश पाल, हेमंत पाल, उमा लाल, वीरेन्द्र शुक्ला, अंकित परिहार, दया शंकर शुक्ला, विमला मिश्रा, तिरमल सिंह, आशुतोष सैनी, अमन अंजुम, मंजीत यादव, अंशू सैनी, राजकिशोर निषाद, राज नारायण प्रजापति, शशि शेखर कुरील, राकेश चन्देल, वीरेन्द्र यादव, शिवदेवी, पुत्ती लोधी, पुत्तीलाल वर्मा, दूधनाथ वर्मा पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस शुक्लागंज, गुड्डू रावत, देशराज, शुभ गुप्ता नगरअध्यक्ष सपा, मयंक बाजपेई नगर अध्यक्ष कांग्रेस, महेश पाण्डेय, फुरकान सभासद, शशिकान्त मिश्रा, संजय निगम, हिमांशु निषाद, चन्द्रपाल निषाद, रईस सभासद, अवधेश यादव, इस्तियाक, मूर्ति देवी, शाहरूख, ओम नमः शिवाय तिवारी, मोहित, सुनील, शैलेन्द्र, राजा मिश्रा, राजन कनौजिया, राजन शुक्ला, प्यारे निषाद, लकी यादव, बालेन्द्र निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

लाल परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस की तैयारी हुई पूर्ण आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे ध्‍वजारोहण

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की पूर्णाहुति के साथ निशुल्क विवाह में 13 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में ।

Ravi Sahu

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न|

Ravi Sahu

जब मुख्यमंत्री के बेटे ने लिया ग्राम को स्वच्छ बनाने का संकल्प*

sapnarajput

6 साल से लगातार जा रही है बोल बम कावड़ कावड़िया

asmitakushwaha

10 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर देश भर में होगा आशा उषा पर्यवेक्षक का प्रदर्शन

Ravi Sahu

Leave a Comment