Sudarshan Today
BADNAWAR

भीषण गर्मी में शहर को बटवाड़िया डैम से मिलेगा भरपूर पानी

बदनावर। गर्मी के दिन आते ही अब पानी बचाने को लेकर उपाय शुरू हो गए हैं। शहर की प्यास बुझाने वाला बटवाडिया डेम फिलहाल तो पानी से लबालब भरा हुआ है। किंतु गर्मी को देखते हुए अब यहां पर उपलब्ध पानी सिंचाई के लिए नहीं दिया जाएगा। शहर की प्यास बुझाने वाला यह एक मात्र डेम है। जहां से पूरे शहर में पाइपलाइन के जरिए पानी सप्लाई किया जाता है। शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव ने दल के साथ डेम पर पहुंचकर अवलोकन किया तथा पानी की उपलब्धता को देखा। इस मौके पर उन्होंने सिंचाई के लिए डेम में लगी विद्युत मोटरो को हटाने के निर्देश दिए। बता दे की नगर से करीब सात किमी दूर बटवाड़िया डैम जल संसाधन विभाग के अधीन बनाया गया है। इसमें कुल पानी संग्रहण की क्षमता 7.3 मिलियन घन मीटर है। नगर में पेयजल के लिए एक मिलियन घन मीटर स्टोर कर रखा जाता है। डैम पर 25-25 हार्सपावर की दो विद्युत मोटर से पांच किमी लंबी पाइप लाइन के माध्यम से बागेड़ी स्थित फिल्टर प्लांट तक पानी लाकर शुद्धिकरण किया जाता है। नगर में प्रतिदिन 34 लाख लीटर पानी की खपत होती है। इसके लिए परिषद द्वारा सुबह एवं शाम को दो पालियों में करीब 17-17 लाख लीटर पानी सप्लाई किया जाता है। इसके लिए कुल पांच पेयजल टंकियों से सप्लाई किया जाता है। एक पेयजल टंकी पांच लाख लीटर एवं शेष तीन-तीन लाख लीटर की बनाई गई है। 15 वार्डों में साढ़े 4 हजार से ज्यादा नल कनेक्शन के माध्यम से प्रतिदिन जल सप्लाय किया जाता है। नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव ने बताया कि डेम में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। गर्मी में भी शहर में पानी निरंतर सप्लाय किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे नलों में टोटी लगाकर रखे और व्यर्थ पानी न बहाएं।

Related posts

धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की मांग

Ravi Sahu

गांजे के पौधे जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

नगर परिषद का विशेष सम्मेलन संपन्न

Ravi Sahu

बदनावर के भेसोला चौपाटी में आईपीएल(IPL) की तर्ज पर होगा प्रीमीयर लीग ।

Ravi Sahu

प्रियंका गांधी की सभा में बदनावर से 5 हजार लोग पहुंचेंगे

Ravi Sahu

राष्ट्रीय महामंत्री चहल ने युवाओं से किया संवाद वार्ड 9 में भी युवाओं की लगी चौपाल

Ravi Sahu

Leave a Comment