Sudarshan Today
Other

अधूरे सड़क निर्माण से रहवासियों में आक्रोश,पुतला फूंक कर जताया विरोध

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन औरंगपुरा के रह वासियों ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका के सामने प्रशासन का पुतला फूंका,
ओरंगपुरा में कायाकल्प योजना के अंतर्गत सालभर से 800 मीटर का रोड अधूरा है। फिलहाल काम बंद है। अधूरे रोड के चलते दिनभर धूल उड़ने से रह वासियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग बीमार हो रहे हैं। बुधवार दोपहर 1 बजे क्षेत्र के लोगों का गुस्सा उबल पड़ा। रेली निकाल कर नगर पालिका परिषद पहुंचे। ऑफिस के सामने जमकर नारेबाजी की। यहां पर नगर पालिका मुरदाबाद , सी एम ओ मुरदाबाद के नारे लगने लगे ।आधे घंटे तक इनकी खैर खबर लेने वाला कोई नहीं था उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर पालिका प्रशासन का पुतला भी फूंका। जब उनकी किसी भी अफसर ने कोई सुनवाई नहीं की तो नगरपालिका ऑफिस का घेराव किया। बाद में सभी नगर पालिका परिसर में घुस गए। लगभग 1:30 बजे सहायक यंत्री पल्लवी पाल ने उनको अपने ऑफिस में बुलाया और 4, 5 लोगो के प्रतिनिधिमंडल से बात की। उन्होंने समझाईस दी कि वर्कआर्डर हो गए हैं। 2 महीने के भीतर पूरा काम कर दिया जाएगा। बाद में उन्होंने बताया कि आज काम भी शुरू हो गया है। निर्माण एजेंसी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई।
औरंगपुरा की निर्मला राठौर और यश बावने ने बताया कि 15 दिन पहले कलेक्ट्रेट में समस्या बताई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए यह कदम उठाना पड़ा है। लोग बीमार हो रहे हैं। एलर्जी की शिकायत हो रही है। सालभर से काम नहीं किया जा रहा है। लगभग 80 करोड़ कि लागत की यह रोड सालभर से अधूरी है। दो बार टेंडर हुए लेकिन निर्माण में लापरवाही के कारण ठेकेदारों को बदलना पड़ा। तीसरी बार टेंडर कॉल किए गए हैं लेकिन काम शुरू नहीं किया गया है। लोगों का आरोप है वह बीमार हो रहे हैं और रोजाना धूल फांक रहे हैं। हालांकि सहायक यांत्रि के आश्वासन के बाद सभी लोग मान गए और अपने घर की ओर चले गए लेकिन जाते-जाते यह भी कह गए कि यदि दो दिन बाद काम प्रारंभ नहीं हुआ तो उनके द्वारा चक्का जाम किया जाएगा

Related posts

गौ सेवकों के द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय गंगापुर पर29 अगस्त सोमवार को प्रातः 11:00 बजे धरना प्रदर्शन

Ravi Sahu

सांसद के प्रयासों से अब हवा में उड़ान भरेंगे कटनी वासी

sapnarajput

22 जनवरी कार्यक्रम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति बैठक हुई

Ravi Sahu

कमिश्‍नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई निराकरण के लिए दिये निर्देश

Ravi Sahu

कांग्रेस की निठल्ली निष्क्रिय और भ्रष्टाचारी नीतियों से कोरबा लोकसभा क्षेत्र का विकास रहा अवरुद्ध – सरोज पांडेय

Ravi Sahu

विधानसभा निर्वाचन से संबंधित मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में की गयी समीक्षा बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment