Sudarshan Today
Other

विधानसभा निर्वाचन से संबंधित मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में की गयी समीक्षा बैठक

 सुदर्शन टुडे गुना

सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ से संबंधित दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) सीईओ जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा आज मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण एवं मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक मूलभूत सुविधाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, डीआईओ, सीएमओ गुना, सीईओ जनपद राघौगढ़, बमोरी एवं ईआरईएस सहित अन्‍य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कौशिक द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी मतदान केंद्रों पर एएमएफ से संब‍ंधित सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जावें। ऐसे मतदान केंद्र जहां पीने के पानी की व्‍यवस्‍था टेंकर के माध्‍यम से की जाना हैं उन्‍हें चिन्हित किये जायें तथा ऐसे मतदान केंद्र जहां शौचालय चालु हालत में नही हैं उन्‍हें दुरूस्‍त कराने की कार्यवाही की जावे। जिन मतदान केंद्रों पर विद्युत व्‍यवस्‍था नही है वहां डीपीसी एवं सीएमओ आरओ के माध्‍यम से बिजली विभाग को सूची उपलब्‍ध कराएं एवं अस्‍थाई कनेक्‍शन के लिए आवेदन करें। इसी प्रकार ईआरईएस, डीपीसी एवं संबंधित सीईओ जनपद को निर्देशित किया गया कि संबंधित मतदान केंद्रों के पहुंच मार्ग ठीक कराये जावें। मतदान केंद्रों पर दरवाजे, खिड़की, पुताई, फर्नीचर से संबंधित व्‍यवस्‍था का आंकलन कर लिया जावे और अपने अधीनस्‍थ कर्मचारियों को व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी दी जावे। इसी प्रकार ऐसे मतदान केंद्र जहां पर रैंप की व्‍यवस्‍था नही है वहां पर रैंप बनाने की ईई आरईएस कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान पीडब्‍लयूडी वोटर्स के लिए आवश्‍यकतानुसार व्‍हीलचेयर की व्‍यवस्‍था के बारे में आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्‍त सभी कार्यो से संबंधित दो दिवस बाद पुन: बैठक का आयोजन किया जावेगा।

Related posts

सुहागिनों ने पतियों के लिए एवं कुंवारी कन्याएं ने मनचाहा वर मिलने रखा हरतालिका तीज व्रत

asmitakushwaha

हेसाग मुखिया ने नव पदस्थापित थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, बुके देकर किया गया स्वागत

Ravi Sahu

महाशिवरात्रि पर्व धूम-धाम से श्रद्धालुओं द्वारा मनाया जाएगा

Ravi Sahu

राजपुर की 47 चयनित स्कूलों में हुआ स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 1637 बच्चे रहे शामिल

Ravi Sahu

दुरसडा थाना पुलिस ने 03 साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी को धर दबोचा

Ravi Sahu

पशु तस्करी के उद्देश्य से ठूंस-ठूंस कर 22 नग भैंस एवं पड़वा को ले जाते ट्रक को

Ravi Sahu

Leave a Comment