Sudarshan Today
Other

सुहागिनों ने पतियों के लिए एवं कुंवारी कन्याएं ने मनचाहा वर मिलने रखा हरतालिका तीज व्रत

अजय  जैन सुदर्शन टुडे न्यूज़ करंजिया

करंजिया:- मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हरतालिका तीज का त्यौहार विवाहित महिलाएं और कुंवारी लड़कियां द्वारा पूजा अर्चना एवं उपवास रखकर मनाया गया । महिलाओं के लिए यह त्यौहार बहुत ही विशेष माना जाता है ऐसी मान्यता है कि महिलाओं के व्रत रखने से उनके पति की लंबी उम्र होती है. व्रत के दौरान महिलाएं पानी तक नहीं पीती. हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है । ऐसी धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से बहुत लाभ मिलता है. हिंदू पंचांग के अनुसार 31 अगस्त मंगलवार को महिलाओं के द्वारा हरतालिका तीज का वृत रखा गया । हरितालिका तीज के व्रत से पहले महिलाओं ने सोमवार की देर रात इस कठिन निर्जला व्रत की शुरुआत की। मंगलवार को दिन भर निर्जल व्रत रहकर महिलाओं के द्वारा पूजा में भगवान शंकर के ऊपर ताजे फूलों से बनी 5 मालाएं यानी की फुलेरा बांधा गया सके पश्चात महिलाओं के द्वारा पूजा की गई । शिव परिवार का सामूहिक पूजन करने के साथ महिलायें शिव-गौरा से अखंड सौभाग्य की मंगलकामना कर पूजन किया। 31 अगस्त को सुबह पूजन के बाद पारण की गई।

Related posts

बीच सड़क पर बहता है निस्तार का गंदा पानी’

Ravi Sahu

रीड अलोंग ऐप के उपयोग के लिए निकाली जागरूक रैली

Ravi Sahu

महा‍महिम राज्यपाल म0प्र0 ने एडीजीपी डी.सी. सागर को उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए किया सम्मानित 

Ravi Sahu

महू खंडवा अकोला गेज कन्वर्जन के लिए 910 करोड़ का मिला बजट

Ravi Sahu

‘जग सिर मोर बनाए भारत’ की ध्येयता के साथ सरस्वती शिशु मंदिर राष्ट्र निर्माता के रूप में विद्यार्थियों को गढ़ता है। -अखिलेश मिश्रा संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा प्रांत,,,,,

Ravi Sahu

बहेरिया में चल रही भागवत कथा में सम्मिलित हुए राज्यमंत्री 

Ravi Sahu

Leave a Comment