Sudarshan Today
Other

कमिश्‍नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई निराकरण के लिए दिये निर्देश

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो

 

शहडोल। मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें जन सुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनीषा पाण्डेय ने सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल जिले के ग्राम कुदरी निवासी दीपक कुमार बघेल ने आवेदन देकर बताया कि मैं किराए के घर में निवासरत हूँ । उक्त भवन में संचालित मीटर का विगत 2 माह (अक्टूबर एवं नवंबर) से बिजली का बिल बहुत ज्यादा तथा मीटर के अनुसार नही आ रहा है तथा उक्त मीटर की रीडिंग वर्तमान में 15999 है, जबकि वर्तमान माह के बिल अनुसार उक्त मीटर की रीडिंग 16305 है, जिसकी शिकायत 1912 (शिकायत क्र. 5230947 ) दिनांक 08.12.2022 को किये जाने के उपरान्त तथा निरंतर बिजली विभाग को तत्संबंध में अवगत कराये जाने पर भी विभाग ‘द्वारा त्रुटिपूर्ण बिजली बिल में किसी प्रकार का सुधार, समाधान नहीं किया गया है। उनका कहना था कि त्रुटिपूर्ण बिजली बिल का सुधार कराया जाए। जिस पर उपायुक्‍त राजस्‍व ने संबंधित अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम चंदनिया पाली जिला उमरिया निवासी श्री किब्रिया उलहक ने आवेदन देकर बताया कि मेरी पत्नि ताहिरा बेगम प्राथमिक शाला पहाड़ियां जिला उमरिया (म०प्र०) मे प्राथमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत थी दुर्भाग्यवश दिनांक 16.07.2021 को मेरी पत्नि का आकस्मिक निधन हो गया मेरे पुत्र नुमानुलहक का शैक्षणिक अर्हताएं भी है। उन्‍होंने बताया कि अपने पुत्र हेतु अनुकम्पा नियुक्‍ती के लिये आवेदन 05.08.2021 को सहायक आयुक्त कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग जिला उमरिया मप्र में प्रस्तुत किया उक्त आवेदन में मैने अपने पुत्र की योग्यतानुसार प्रयोगशाला शिक्षक पद के लिए माँग की सक्त दिनांक से आज दिनांक तक मेरे आवेदन का कोई निराकरण नहीं किया। गया। कार्यालय वरिष्ठ से पुछने पर यह बताया जा रहा है कि आपके आवेदन के सिलसिले में आयुक्त कार्यालय भोपाल से मार्गदर्शन मांगा गया है यह अभी तक अप्राप्त है वहाँ से आदेश आने के उपरान्त ही निराकरण होगा। उनका कहना था कि प्रकरण की जांच करवाया जाए और मेरे पुत्र की अनुकंपा नियुक्ति करवाई जाए। जिस पर उपायुक्‍त राजस्‍व ने प्रकरण की जांच कर आवश्‍यक कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्‍त उमरिया को प्रेषित किया। इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्‍य आवेदनों की भी सुनवाई की गई है।

Related posts

डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया का भाजपा जिला कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन से नयापुरासोडरपुर के ग्रामीणों के जीवन में आयीं खुशियां घर पर ही नल से जल मिलने से दूर हुई समस्या

Ravi Sahu

ट्रक ऑनरों ने बीकेबी ट्रांसपोर्ट पर बॉक्साइट धुलाई की राशि गबन करने का लगाया आरोप

Ravi Sahu

इंद्रपुर के ग्रामीण बैठे धरने पर लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

Ravi Sahu

साहू बने युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, ब्यावर राष्ट्रीय अधिवेशन में की गई घोषणा

Ravi Sahu

बाल सम्प्रेषण गृह में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

Ravi Sahu

Leave a Comment