Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

वृद्ध की मौत से घर में छाया मातम गांव में हुआ अन्तिम संस्कार

 दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव,नवाबगंज विकास खण्ड के गांव जैतीपुर मे आर्यावर्त बैंक के बाहर हुयी वृध्द की मौत के मामले में स्वजन जिलाधिकारी से शिकाएत कर इसकी जांच कराने की मांग कर रहे है ।वही बैक केवाईसी अपडेट होने की बात कह रहा है ।पैसा निकालने के लिये क्यो परेशान किया जा रहा था इसपर शाखाप्रबंधक कुछ बता नही सके जांच कराने की बात कह रहे है।विकास खण्ड के गांव जैतीपुर में स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में गजराज 65 पुत्र बलदेव निवासी गरवर खेड़ा का बचत खाता था। सोमवार को पैसा निकालने आया तो वहां पर बाहर ही उसकी मौत हो गई ।पत्नी दुलारा ने बताया की बैंक के कर्मचारी लगातार टहला रहे थे औऱ पैसा नही दे रहे थे ।तबियत खराब थी और पैसा भी नही था औऱ मौत हो गय़ी ।इसकी शिकाएत जिलाधिकारी से की जायेगी औऱ इसकी जांच कराने की मांग की है।इस संबध में शाखा प्रबंधक अंकुर यादव बताते है की मृतक का खाता है औऱ इसमें केवाईसी अपडेट है ।इसमें पेन्शन भी आती है औऱ 6 फरवरी को अगूंठा लगाकर पैसा भी बैंक के बाहर निकाला है ।बताया की अगर कोई बीमार होता है और वो आने मे असमर्थ है तो बैंक कर्मचारी भेजकर सत्यापन कराकर खाते में केवाईसी अपडेट कर देते है ।पर इस खाते में केवाईसी अपडेट थी ।तो पैसा क्यो नही निकाला गया तो बताते है वो इसकी जांच करा रहे है की मृतक की पोती अंदर कैमरे में नही दिख रही है ।ये जांच के बाद ही पता चलेगा ।

Related posts

*श्रीअष्ट महालक्ष्मी महायज्ञ कलेंडर का हुआ विमोचन*

Ravi Sahu

एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद कान्वेंट विद्यालय कालापीपल में संपन्न

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम खिरकिया को प्रकरण की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Ravi Sahu

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल

Ravi Sahu

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित

Ravi Sahu

डॉ.भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान परीक्षा का राजपुर शासकीय स्कूल में हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment