Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल का प्रयास दिखाने लगा रंग

विधायक पाठशाविला में निशुल्क शिक्षा ले रहे छात्रों में अबतक 42 छात्रों को मिली सफलता

करेली— नरसिंहपुर विधानसंभा के अंतर्गत आने वालो छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन में सहयोग करने के उद्देश्य से नरसिंहपुर जिले के पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल ने अपनी विधानसभा में विधायक पाठशाला का शुभारंभ किया जिसमे प्रतियोगी परीक्षाओं का अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओ को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है और इसके साथ ही उन्हें अपने भविष्य के विकास के लिए मार्गदर्शित भी किया जाता है
यह पाठशाला विगत 2 वर्षो से संचालित हो रही है जिसका निशुक्ल लाभ विधानसभा के हजारों बच्चे ले रहे विधायक पाठशाला 01 नवंबर 2021 से संचालित हो रही हे, जिसमें विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्रामीण और शहर के परिवारों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नि: शुल्क कराई जाती है प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को अपने घरों से दूर अन्य जिलो में अन्य शहरों के जाना पड़ता था जिसके लिए उन्हें मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ती है लेकिन मध्यम एवं गरीब वर्ग के बच्चो को इसके लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है एवं कुछ बच्चे पढ़ने की चाह होने के बाद भी खर्च की वजह से पढ़ाई छोड़ अपने अन्य कार्यों में लग जाते है इन सभी चीजों को देखते हुए इस नई पहल का शुभारंभ नरसिंहपुर पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटैल के द्वारा किया गया पाठशाला में छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की पहल अब रंग लाती नजर आ रही है यहां अध्ययन करने वाले छात्रों ने यहां से मिले अध्ययन से ना केवल अपने होसलो को उड़ान दी अपितु मंजिल पर भी अपना नाम सुनिश्चित किया यहां पर अध्यनरत 42 छात्र छात्राओं का चयन विभिन्न सरकारी कार्यालयों मैं हो चुका है और अभी विगत दिवस हुई पुलिस परीक्षा में इस पाठशाला के 9 विधार्थियो का लिखित परीक्षा में सिलेक्शन हुआ है इसके साथ ही पटवारी परीक्षा में 2 विधार्थियो का सिलेक्शन हुआ है जानकारी देते हुए पाठशाला के अध्यापक सौरभ कौरव ने बताया की अभी हमारी विधायक पाठशाला में करेली नगर के 300 से अधिक विद्यार्थी अध्यन कर रहे है एवं इसके साथ ही नरसिंहपुर में संचालित हो रही पाठशाला में 200 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है इसके साथ ही अभी तक 400 नए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है नरसिंहपुर पाठशाला और करेली पाठशाला में लगभग 1000 से ज्यादा बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर चुके है वही पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल ने विधार्थियों के लाभ के लिए पाठशाला प्रारंभ करने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की नरसिंहपुर विधानसभा में दो जगह पाठशाला का संचालन किया जा रहा है जिससे हमारे छात्र छात्राओं को आने जाने में व्यय ना करना पड़े इसके साथ ही उन्होंने बताया की छात्रओ के लाभ के लिए एक नई पहल मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन और वर्तमान नरसिंहपुर विधायक और मेरे अग्रज प्रह्लाद सिंह पटेल ने अपनी घोषणा के अनुसार इस कार्य में अपनी भूमिका प्रदान की और इसे आगे बढ़ाने के लिए कहा जिसमें UPSC, IIT JEE, NEET जैसी तैयारियां भी विधार्थियों को नि : शुल्क कराने की योजना है साथ ही उन्होंने इस सेवा में सहयोग कर रहे विधायक पाठशाला में छात्र / छात्राओं के मार्गदर्शक सौरभ कौरव एवं उनकी टीम में एवं शिक्षक लोकेश कौरव सूरज कौरव एवं धर्मेन्द्र पटेल को शुभकामनाएं दी जानकारी देते हुए विधायक मिडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया की विगत दिवस हुई पुलिस परीक्षाओं में पाठशाला के विद्यार्थी प्रदीप जाटव,ओमजी कौरव,सिद्धार्थ मेहरा,हरिओम काछी,निशा पटेल,अनुश्री कौरव,निधि कौरव,रानू कुशवाहा,अश्विनी राजपूत का सिलेक्शन हुआ है सभी छात्र छात्राओं को कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

भारतीय किसान संघ द्वारा नहर के पानी से क्षेत्र के तालाब को भरने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

ईश्वर की इच्छा सर्वपरि, भगदड़ में हुए घायल भक्तों के स्वास्थ्य लाभ की कामना- मनीष गुप्ता

Ravi Sahu

गणेश विसर्जन धूमधाम से मनाया गाजे बाजे के साथ

Ravi Sahu

थाना जाफरगंज रामपुर हुसेना के समीप एक टैक्टर पलट गया जिसमें तीन लोगों को काफी चोटें आई

Ravi Sahu

मिस्टर और मिस शान ऐ अवध से नवाज़े गए विजेता सिंगिंग डांसिंग के विजेता हुए पुरस्कृत

Ravi Sahu

राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा UCC यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में आज कलेक्टर ऑफिस ज्ञापन देंगें

Ravi Sahu

Leave a Comment