Sudarshan Today
देश

बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक

सुप्रीम कोट के ऑर्डर के 2 घंटे बाद पूरी तरह रोकी गई अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई, कल होगी सुनवाई

सुदर्शन टुडे स्टेट हेड दिल्ली एनसीआर नीरज सिंह चौहान की रिपोर्ट

दिल्ली दंगों के बाद दिल्ली जहांगीरपुरी में बुधवार को सुबह दिल्ली नगर निगम एमसीडी ने अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की 1 घंटे के भीतर सुप्रीम कोर्ट ने इस ऑपरेशन पर रोक लगा दी सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया जिसमें दंगे के आरोपियों के घर गिराने का विरोध किया गया है अदालत ने कहा कि कल सुनवाई तक जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रखी जाए उधर दिल्ली में मौजूदा हालात को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई कुछ जगह पर जारी रही थी जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी तो सीजीआई एनवी रामना ने तुरंत रजिस्टर को आदेश दिया कि एमसीडी दिल्ली पुलिस और मेयर तक हमारा आदेश तुरंत पहुंचाया जाए सुप्रीम कोर्ट के पहले आर्डर के करीब 2 घंटे बाद नगर निगम की कार्रवाई पूरी तरह रोकी गई जब आप्रेशन बुलडोजर को लेकर दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुंसिपल कारपोरेशन फैसला लेगी यहां हम एमसीडी को सुरक्षा और मदद पहुंचाने के लिए मौजूद हैं बुलडोजर ऑपरेशन पर सियासी बयानबाजी कांग्रेश– बुलडोजर से सिर्फ मकान ध्वस्त नहीं हो रहे हैं आपका हमारा संविधान ध्वस्त हो रहा है राहुल गांधी ने कहा कि नफरत का बुलडोजर चलाना बंद करो पावर प्लांट शुरू किया जाए एआईएमआई एम — बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है साथ ही उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भूमिका पर भी सवाल उठाए आप — देश भर में दंगे हो रहे हैं जगह-जगह गुंडई और लफंगाई हो रही है यह सभी दंगे भाजपा करवा रही है हम गारंटी देते हैं भाजपा हेड क्वार्टर पर बुलडोजर चला दो पूरे देश में दंगे रुक जाएंगे समाजवादी पार्टी –संविधान और सुप्रीम कोर्ट की भावना के विरुद्ध दिल्ली के जहांगीरपुरी में चलाया गया बुलडोजर गंगा जमुनी तहजीब अमन सद्भावना और गरीब की रोटी छीनने का एक और बाजपाई प्रयास टीएमसी — हम लोगों को बाट के नहीं रखते धर्म जाति कर्म के आधार पर अलग नहीं करते हमारी नजर में सब एक हैं राजद –बुलडोजर सिर्फ जाति धर्म देखकर ही चलाएंगे या राष्ट्रीय एकता की भी चिंता करेंगे बीजेपी — कानून के तहत बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाए जाने की कार्रवाई इसे सियासी रंग देना गलत है वही जागीरपुरी हिंसा के आरोपियों को आज दिल्ली रोहिणी कोर्ट में पेशी की गई कोर्ट ने अंसार सलीम दिलशाद और गुल्ली की पुलिस कस्टडी 3 ने तक बढ़ा दी

Related posts

युवा नेता दीपक यादव ने सरकार पर लगाए आरोप और बेरोजगारों एवं किसानों के हित में की अपील

asmitakushwaha

दिल्ली : अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर मदनपुर खादर में पथराव, पुलिस ने विधायक को हिरासत में लिया

Ravi Sahu

गौतमपुरा नगर को मिली 108

asmitakushwaha

नदापुरम विधानसभा की समस्याओं को अवगत कराना मेरा कर्तव्य/ सत्येंद्र फौजदार

Ravi Sahu

MP Transfer : वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखें लिस्ट

Ravi Sahu

सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने पर जैन समाज का विरोध

Ravi Sahu

Leave a Comment