Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नगर परिषद छनेरा के लोक निर्माण विभाग के सभापति अर्जुन सिंह राजपूत ने अपने पद से दिया इस्तीफा

सुदर्शन टुडे हरसूद

शंकर सिंह सोलंकी

नगर परिषद छनेरा नवगठित परिषद के 15 महीनो के बाद लोक निर्माण विभाग के सभापति वार्ड 10 पार्षद अर्जुन सिंह राजपूत ने अपने पद से इस्तीफा दिया, गुप्त जानकारी के अनुसार पता लगा है कि परिषद में सभापति एवं पार्षदों में अंदरूनी खींचतान अध्यक्ष के साथ चली आ रही है अध्यक्ष सभी सभापति पार्षदों को साधते आ रहे हैं उसके पश्चात भी अर्जुन सिंह राजपूत के द्वारा सोमवार को इस्तीफा दिया गया, गुप्त सूत्रों से पता लगा है कि इस्तीफा देने की मूल जड़ वार्ड क्रमांक 8 में सड़ियापानी चौराहा स्थित नवनिर्मित निर्माणाधीन शौचालय है, पार्षद अर्जुन सिंह राजपूत का कहना है कि शौचालय निर्माण में अनियमितताएं बढ़ती जा रही है घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है मेरे बोलने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण का उपयोग किया जा रहा है, शौचालय की जांच इंजीनियर भी दबाव में नहीं करते है।

 

*क्या लोकनिर्माण सभापति का स्तीफा आने वाला अविश्वास प्रस्ताव तो नही*

 

लोकनिर्माण विभाग के सभापति पद से स्टीफे के बाद नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया अध्यक्ष की खास माने जाने वाले वार्ड 10 से पार्षद अर्जुन सिंह राजपूत ने सोमवार को अपने लोकनिर्माण विभाग के सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है लोगों का मानना है कि यह आने वाले 6 माह बाद नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव की पहली सीढ़ी है, अध्यक्ष के सबसे मजबूत स्तंभ डह गया।

 

वार्ड 10 पार्षद अर्जुन सिंह राजपूत

 

वार्ड 08 में शौचालय निर्माण में घटिया किया जा रहा है, मेरे बोलने के बाद भी नहीं सुना जा रहा है, अध्यक्ष का संरक्षण ठेकेदार को प्राप्त है, में जेल नही जाना चाहता घटिया निर्माण कार्य में सभापति के भी हस्ताक्षर होते है, भविष्य में जांच हो आंच मुझ तक न आए।

 

इनका कहना है……

 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी

महेंद्र शर्मा

मेरे पास स्तीफा आया है मेरे द्वारा अध्यक्ष को भेज दिया है, इसके बाद मुझे कोई जानकारी नहीं है।

Related posts

ठेकेदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस पर रेणुका स्थित ट्रेचिग ग्राउंड पर आज महापौर द्वारा किया गया वृक्षारोपण  

Ravi Sahu

मोतीसिंह पटेल बने कांग्रेस से देपालपुर विधानसभा के प्रभारी

Ravi Sahu

बड़वाह में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली किया धरना प्रदर्शन

asmitakushwaha

सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

Ravi Sahu

अब स्मार्ट तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे स्कूली बच्चे।

Ravi Sahu

Leave a Comment