Sudarshan Today
OtherPandurna

साई कुटिया से अनाज चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

साई कुटिया से अनाज चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना थाना जिला पांढुरना में दिनांक 03.03.2024 के रात करीबन 12.30 बजे सांई कुटिया मंदिर गुजरी चौक के अंदर से अपने सिर पर दो व्यक्ति जिनके नाम बुरहान शेख और भूषण उरिया सामान का बोरा लेकर जा रहे थे तभी वहां समिति वाले प्रवीण जैन और गणेश निनावे ने मंदिर का सामान देखे और चैक किये तो वहां पर 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल नही था। रात्रि के समय का फायदा उठाकर मंदिर के अंदर घूसकर बुरहान शेख और भूषण उरिया ने 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल चोरी कर ले गये है। जिसकी कीमत करीबन 3000/- रूपये है। घटना की रिपोर्ट संतोषी माता वार्ड निवासी सुधाकर राऊत पिता कृष्णाजी राऊत ने थाना आकर लेख कराई। जिसकी रिपोर्ट पर थाना पांढुरना में दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया। प्रकरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा श्री राजेश त्रिपाठी के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी पांढुरना अजय मरकाम को तत्काल अनुसंधान कर आरोपियो की तलाश कर तत्वरित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये। मुखबिर की सूचना पर जानकारी प्राप्त हुई की उक्त घटना के दोनो आरोपी बुरहान शेख और भूषण उरिया दोनो जय स्तंभ चौक पर बैठे हुए है और कही बाहर जाने वाले है। मुखिर की सूचना पर तत्काल रवाना होकर दोनो आरोपी की घेराबन्दी कर आरोपियो को गिरप्तार कर चोरी किया हुआ माल मसरूका आरोपियो के पास से जप्त किया गया है। जप्ती माल 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल, जिसकी कीमत करीबन 3000/- रूपये गिरप्तार किये गये आरोपी बुरहान शेख निवासी पांढुर्णा भूषण उरिया निवासी पांढुर्णा थाना प्रभारी पांढुरना अजय मरकाम के निर्देश में पुलिस टीम, उनि. लखन भीमटे, आर.अजाबराव पवार, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, आर. अशोक हरसुले, आर. अनिल बघेल आर. शिव जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related posts

बीजेपी और AAP में कांटे की लड़ाई, क्या किंगमेकर बनेगी कांग्रेस?

Ravi Sahu

आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा अवैध शराब की 121000/-रुपये की सामग्री जप्त की

Ravi Sahu

कथरी कात्यानी देवी मंदिर में उमड़ी भीड़

asmitakushwaha

अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया शांति समिति मिटींग का आयोजन

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों को रेखांकित कर रहीं आई.ई.सी वैन

Ravi Sahu

शिवमहापुराण हुई प्रारंभ हुआ नगर भगवामय

Ravi Sahu

Leave a Comment