Sudarshan Today
देश

सड़क सुरक्षा के लिए घर घर जा बता रहे नियम। 

सुदर्शन टुडे पंकज जैन अमलाहा

सड़क सुरक्षा सप्ताह मना कर लोगों को जानकारी तो दे रहे हैं लेकिन चौराहे पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं है या सिर्फ समझाई से ही दुर्घटना कम हो जाएगी या सिर्फ सड़क सुरक्षा सप्ताह मना कर सुरक्षा के इंतजामों से पल्ला झाड़ लिया जाएगा

 

देवास भोपाल कॉरिडोर फोर लेन प्रबंधन द्वारा दुर्घटना कम करने और आए दिन हो रहे दुर्घटनावो पर अंकुश लगाने के लिए सी एस आर के तहत टीम बना कर देवास भोपाल सड़क से लगे पंद्रह पंचायतो में घर घर जा कर परिवार के सदस्यों को दुर्घटना के दुष्परिणाम और नियम पालन के फायदे समझाए जा रहे है। डी बी सी पी एल – सी एस आर प्रबंधक ने बताया की हमारी कम्पनी सतत कर्मचारियों और ग्रामीणों के सुरक्षा के लिए ब्यवसाईक सामाजिक दाईत्व निर्वहन में तत्पर है ,पंचायतो व् ग्रामीणों में सुरक्षा के लिए जागरूकता लाने के लिए निः शुल्क जी डी ए व रिटेल स्किल सेंटर व् उनके बच्चों के साथ खेल के माध्यम से भावनात्मक रूप से जुड़ कर सुरक्षा जागरूकता लाने का प्रयास सतत करते रहती है, साथ ही गांव से चौराहा के माध्यम से हाइवे पर जाने के सुरक्षित तरीको से अवगत कराती है। डी बी सी पी एल – सी एस आर प्रबंधक ने चर्चा में बताया की कम्पनी का उद्देश्य लोगो को मानव जीवन मूल्य व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि आम जन हेल्मेट, सीटवेल्ट,गतिसीमा , ओवर टेक , मोबाइल पर बात न करने, वाईक पर तीन सवारी न विठाने, रात्रि मे डीपर का प्रयोग करने आदी यातायात नियमों का महत्व समझे और आये दिन हो रही मौतो को रोका जा सके। इस मौके पर मैजिक बस आर पी कैलाश राठौड़ पंचायत अध्यक्ष हेमराज वर्मा , प्रतिनिधि राजू कैथवास, राहुल वर्मा व् सभी सम्माननीय उपस्थित थे।

Related posts

क्षेत्रीय समिति का गठन

asmitakushwaha

RTE के सबंध में हुई बैठक नए सत्र में प्रपोजल कैसे बनेगा इसका दिया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

मछली पालन हेतु नायलोन जाल के व्यवसाय में तराशा भविष्य मुम्बई, कोलकाता जैसे बडे़ शहरों में बढ़ी मांग

Ravi Sahu

Government Job 2022 : मेडिकल ऑफिसर्स मे निकली 1677 पदों पर सीधी भर्ती, इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, जानें आयु-पात्रता

Ravi Sahu

भारत के स्कूलों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध होना चाहिए – दिनेश शर्मा

asmitakushwaha

सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने पर जैन समाज का विरोध

Ravi Sahu

Leave a Comment