Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना टाण्डा पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी व देसी शराब सहित तुफान जीप की जप्त

संजय देपाले

अवैध रुप से परिवहन कर ले जा रहा था आरोपी इलाम भील

बाग / (टांडा ) पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोजकुमार सिह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार एवं एसडीओपी कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में फरार ईनामी बदमाशों की धरपक्कड तथा अवैध शराब,जुआ,मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.02.2024 को थाना टांडा प्रभारी उनि जीएस भयडिया व टीम को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की बोरी तरफ से इलाम पिता मोहब्बत भील निवासी घुडदलिया का तुफान जीप क्रमांक MP15T3080 में अवैध रुप से अंग्रेजी व देसी शराब की पेटीयां भरकर नरवाली परेठा,कुतेडी होकर अपने घर ग्राम घोडदलिया जा रहा है । मुखबीर की सुचना पर थाना प्रभारी टाण्डा उनि जीएस भयडिया व टीम द्वारा त्वरित व विधिसगंत कार्यवाही करते हुए टाण्डा बोरी रोड परेठा फाटा बराड पहुचकर नाकाबन्दी कर नरवाली तरफ से आ रही तुफान जीप क्रमांक MP15T3080 को रुकवाकर तुफान चला रहे व्यक्ति का नाम पता पुछा व तुफान जीप की तलासी ली । तुफान जीप की तलासी के दौरान तुफान जीप में 28 पेटी अंग्रेजी माउण्ड 6000 कम्पनी की बीयर व 12 पेटी देसी दुबारा प्लेन शराब कुल 444 बल्क लीटर किमती 1,13,640 रुपये की भरी हुई थी अवैध रुप से शराब लेकर जा रहे तुफान चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम इलाम पिता मोहब्बत डावर जाति भील निवासी ग्राम घोडदलिया का होना बताया । आरोपी इलाम डावर के विरुध्द धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपी इलाम डावर से जप्त अंग्रेजी व देसी शराब के सबंध में पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है । उपरोक्त कार्यवाही करने में थाना प्रभारी जीएस भयडिया, कार्यवाहक उनि रमेशचन्द्र नायक,आर.987 राहुलसिह भदोरिया, आर.990 राजकुमार गुर्जर,आर.980 राहुलसिह चौहान,आर.233 मनीष पाल की सराहनीय भुमिका रही है ।

Related posts

मिलाद अन नबी के शुभ अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज लोदीपूरा हकीमी मोहल्ले से निकल गया जुलूस

Ravi Sahu

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर

asmitakushwaha

नगर में आज भव्य रामनवमीं के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के आह्वान पर नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई

asmitakushwaha

पशु-पक्षी की हो सुरक्षा इससे बढ़ कर नहीं तपस्या।

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत उपला के पुजारा फलिया में बनाया जल संग्रहण बोरी बंधान

Ravi Sahu

जवाहरलाल नेहरू इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने महेश्वर में दिया स्वच्छता का संदेश

Ravi Sahu

Leave a Comment