Sudarshan Today
Other

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत निकाय क्षेत्र में दो जगहों पर हुआ हितलाभ वितरण का आयोजन

सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अनोखी पहल है

खुरई। नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितेशी योजनाओं का लाभ वितरण कार्यक्रम किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अनोखी पहल और कार्यक्रम है जिससे जनसमुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी सहित मौके पर ही कई हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जा रहा है, आम नागरिकों को इस तरह के कार्यक्रमों से शासन की विभिन्न योजनाओं की सटीक जानकारी सहित योजनाओं में प्रवेश करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाता है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि लखनसिंह ने लगभग तीस हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का हितलाभ वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना,लाडली लक्ष्मी योजना सहित महिला स्व सहायता समूह जैसी अनेकों योजनाओं का हितलाभ सीधे हितग्राही को पहुंचाया गया। कार्यक्रम का प्रथम आयोजन महाकाली मंदिर टीनशेड में किया गया, जहां लोगों को हितलाभ वितरण किया गया तत्पश्चात तहसील प्रांगण में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि लखनसिंह, जनप्रतिनिधि, स्थानीय पार्षदों सहित नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार,उपाध्यक्ष राहुल चौधरी मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह सहित राजस्व शाखा के प्रभारी विभिन्न शासन की योजनाओं से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों के अलावा लाभार्थी, हितग्राही एवं स्थानीय निकाय क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

Related posts

जनपद के जिम्मेदारों की मिलीभगत से पंचायत कार्यों में हो रही अनियमितता

Ravi Sahu

समय-सीमा की बैठक संपन्न सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों पर करें फोकस – कलेक्टर सुश्री मित्तल

Ravi Sahu

बारिश से बर्बाद किसानों की फसलें किसानों से मिले पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु

Ravi Sahu

नटेरन थाने की पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,

Ravi Sahu

बोंगा में पुल टूटने एंव सड़क कटाव होने से दर्जनों गांव का टूटा संपर्क, पुल निर्माण की मांग

Ravi Sahu

भगवान को गाय अत्यंत प्रिय है इसलिए गोकुल गए-व्यास पंडित देवब्रत जी शास्त्री

Ravi Sahu

Leave a Comment