Sudarshan Today
Other

श्रीराम जानकी मंदिर से भव्य कलश यात्रा नगर निकाली गई

जुलूस में जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी ने किया नगर भ्रमण

बुढ़ार। बसंत पंचमी तिथि को श्रीराम जानकी मंदिर से जल कलश यात्रा में भगवान भोलेनाथ जी की भव्य झांकी को नगर भ्रमण में निकाला गया साथ ही पुरे भव्यता के साथ निकली गई पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी जी ने वेदी एवं कथा स्थल मंच का धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञशाला का पूजन अर्चन किया।

ब्रह्मलीन स्वामी नारायण दास जी शास्त्री महाराज के सद्प्रेरणा एवं आशीर्वाद एवं मंदिर के मंहत श्रीराम बालक दास महाराज जी के अथक प्रयासों से पांच वर्षो के अंतराल में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जो 14 फरवरी से निरंतर 24 तक चलेगा। नगर में निकालें गये जल कलश यात्रा रेलवे मार्केट, टाकीज़ रोड़ होते बड़े तालाब का पूजन अर्चन कर जल लेकर वापस मंदिर जुलूस पहुचा कलश यात्रा का जगह जगह नागरिकों ने स्वागत किया।

कलश यात्रा में जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी जी भी शामिल होकर नगर कल्याण की कामना करते हुए कहा है मंदिर प्रांगण पहुंचकर धर्म ज्ञान रस का श्रवण लाभ अर्जित करें।कलश यात्रा में विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, छोटे लाल सरावगी,पदम सिंघानिया, पुष्पेन्द्र ताम्रकार, रोहणी प्रसाद गर्ग,बलमीत सिंह खानूजा, सुजीत सिंह चंदेल भानू दीक्षित, रुद्र महायज्ञ अध्यक्ष अरविंद नायक सहित भारी संख्या में मात्र शक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Related posts

सरस्वती शिशु मंदिर का हुआ अवलोकन

Ravi Sahu

गरीबों का कल्याण और अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का विकास ही भाजपा का लक्ष्य – सरदार मेडा

Ravi Sahu

306 लाख की लागत से बन रहे नवीन स्वास्थ केंद्र का हुआ भूमि पूजन

Ravi Sahu

भीकनगांव में एफआईपीवी वैक्सीनेशन का दिया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक भक्ति ज्ञान यज्ञ निकाली भव्य शोभायात्रा

Ravi Sahu

हर बूथ को डिजिटल करना हमारी जिम्मेदारी —- आदित्य बबला शुक्ला

rameshwarlakshne

Leave a Comment