Sudarshan Today
Other

हर बूथ को डिजिटल करना हमारी जिम्मेदारी —- आदित्य बबला शुक्ला

रामेशवर लक्षणे बैतूल

 

दामजीपुरा—– परम श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत बूत विस्तार कार्यक्रम में आज भारतीय जनता पार्टी जिला बैतूल के यशस्वी जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला दामजीपुरा मंडल की बैठक लेने बाशिंदा पहुंचे जहां उन्होंने मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली बैठक की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं मां भारती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई सर्वप्रथम दामजीपुरा मंडल अध्यक्ष भूरा यादव ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि दामजीपुरा मंडल में सात शक्ति केंद्र एवं 51 बूथ है और सभी बूथो पर बैठक संपन्न हो चुकी है मंडल के कार्यकर्ता तन्मयता से अपना कार्य कर रहे हैं जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला के द्वारा सर्वप्रथम शक्ति केंद्र संयोजक एवं मोबाइल ऐप चालक से अभी तक जो बूथ पर कार्य किया है उसका फीडबैक लिया गया उसके पश्चात अपने मार्गदर्शन में कहा कि प्रत्येक भाजपा का कार्यकर्ता बूथ को डिजिटल करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं एवं हम हर बूथ पर बूथ समिति की बैठक लेकर बूथ समिति एवं पन्ना समिति का गठन करें मोबाइल ऐप चालक को सभी बूथ समिति एवं पन्ना समिति भाजपा के कार्यकर्ताओं की जानकारी मोबाइल पर फिट करनी है उसके लिए यह कार्य बूथ पर रहकर ही संभव है पूरा प्रदेश इस कार्य को करने में लगा हुआ है जिसके लिए हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भी समय दे रहे हैं एवं प्रदेश अध्यक्ष भी इस कार्य को जिम्मेदारी से करने में लगे हुए हैं मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि हम पूर्ण जिम्मेदारी से पार्टी के द्वारा बताए गए निर्देश अनुसार इस कार्य को करेंगे एवं अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, बैठक में अल्पसंख्यक प्रदेश मीडिया प्रभारी अब्जिर हुसैन मंडल विस्तारक डॉ महेंद्र सिंह चौहान टीटू सरदार लवकेश मोरसे अशोक बिशोने अनिल उईके भागवतसिंह ठाकुर ताहिर खान कमल इवने कपिल सोनी जुगल जायसवाल आल्हा मर्सकोले शंकर चौहान महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीतू ककोडिया विध्या तायवड़े लतिका सोनी दुर्गा चौहान सोनल सोनी गोपाल कासडे कुंवर जामुनकर भैयालाल धिकारे, कृष्णा यादव अनिल मोरे गोलू मर्सकोले रामजी कासडे नारू यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री लवकेश मोरसे के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त शंकर चौहान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के द्वारा किया गया

रामेशवर लक्षणे बैतूल

  • दामजीपुरा—– परम श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत बूत विस्तार कार्यक्रम में आज भारतीय जनता पार्टी जिला बैतूल के यशस्वी जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला दामजीपुरा मंडल की बैठक लेने बाशिंदा पहुंचे जहां उन्होंने मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली बैठक की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं मां भारती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई सर्वप्रथम दामजीपुरा मंडल अध्यक्ष भूरा यादव ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि दामजीपुरा मंडल में सात शक्ति केंद्र एवं 51 बूथ है और सभी बूथो पर बैठक संपन्न हो चुकी है मंडल के कार्यकर्ता तन्मयता से अपना कार्य कर रहे हैं जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला के द्वारा सर्वप्रथम शक्ति केंद्र संयोजक एवं मोबाइल ऐप चालक से अभी तक जो बूथ पर कार्य किया है उसका फीडबैक लिया गया उसके पश्चात अपने मार्गदर्शन में कहा कि प्रत्येक भाजपा का कार्यकर्ता बूथ को डिजिटल करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं एवं हम हर बूथ पर बूथ समिति की बैठक लेकर बूथ समिति एवं पन्ना समिति का गठन करें मोबाइल ऐप चालक को सभी बूथ समिति एवं पन्ना समिति भाजपा के कार्यकर्ताओं की जानकारी मोबाइल पर फिट करनी है उसके लिए यह कार्य बूथ पर रहकर ही संभव है पूरा प्रदेश इस कार्य को करने में लगा हुआ है जिसके लिए हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भी समय दे रहे हैं एवं प्रदेश अध्यक्ष भी इस कार्य को जिम्मेदारी से करने में लगे हुए हैं मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि हम पूर्ण जिम्मेदारी से पार्टी के द्वारा बताए गए निर्देश अनुसार इस कार्य को करेंगे एवं अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, बैठक में अल्पसंख्यक प्रदेश मीडिया प्रभारी अब्जिर हुसैन मंडल विस्तारक डॉ महेंद्र सिंह चौहान टीटू सरदार लवकेश मोरसे अशोक बिशोने अनिल उईके भागवतसिंह ठाकुर ताहिर खान कमल इवने कपिल सोनी जुगल जायसवाल आल्हा मर्सकोले शंकर चौहान महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीतू ककोडिया विध्या तायवड़े लतिका सोनी दुर्गा चौहान सोनल सोनी गोपाल कासडे कुंवर जामुनकर भैयालाल धिकारे, कृष्णा यादव अनिल मोरे गोलू मर्सकोले रामजी कासडे नारू यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री लवकेश मोरसे के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त शंकर चौहान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के द्वारा किया गया

Related posts

भाजपा मंडल अध्यक्ष बने कृष्णा धनगर 

Ravi Sahu

शरद पूर्णिमा पर रहेगी चंद्र ग्रहण की छाया’

Ravi Sahu

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न शव वाहन को क्रय करने की मिली स्वीकृति

Ravi Sahu

रक्तदान मानवता के लिए एड्स जागरूकता के लिए श्रीनगर महाविद्यालय में कार्यशाला एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

नोहटा में दूसरे दिवस नोहलेश्वर महादेव पर्व पर नृत्य और गायन की प्रस्तुतियो ने बांधा समां राज्यमंत्री रहे उपस्थित

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री सिंह ने गूगल मीट से राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा की

Ravi Sahu

Leave a Comment