Sudarshan Today
Other

परिवहन विभाग ने की जांच कार्यवाही

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर/13 फरवरी, 2024/- परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी द्वारा मालयानों एवं यात्री वाहनों के विरूद्ध ताप्ती ब्रिज के पास ईच्छापुर रोड पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 45 से अधिक वाहनों की जांच की गई। चैकिंग के दौरान वाहनों में प्रेसर हॉर्न की जांच की गई, प्रेसर हॉर्न पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान वाहनों के फिटनेस, परमिट, टैक्स, बीमा, पीयूसी, लाइसेंस आदि दस्तावेजों की भी जांच की गई। जांच के दौरान 09 वाहनों से 9 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूला गया। समस्त वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि वाहन से संबंधित दस्तावेज वाहन के साथ ले कर चले एवं वाहन में क्षमता से अधिक सवारियों को लेकर परिवहन ना करें। ड्रायवर तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक एवं शराब पीकर वाहन न चलाए, आपस में प्रतिस्पर्धा न करे। निर्धारित समय व स्थान पर सवारियों को उतारना चढाना सुनिश्चित करे। परिवहन विभाग द्वारा चैकिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related posts

खरगोन जिले के किसान भी एम एस पी को लेकर आंदोलन की तैयारी में

Ravi Sahu

Digvijay singh के गलत ट्वीट पर बरसे CM, रामेश्वर शर्मा ने भी किया पलटवार तो दिग्विजय ने डिलीट किया ट्वीट

Ravi Sahu

*सिनर्जी संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे युवाओ के द्वारा सेलेब्रेसन।* सुदर्शन टुडे हरसूद संवाददाता शंकर सिंह सोलंकी *हरदा – (कायदा)* – सिनर्जी संस्थान पिछले अठारह वर्षो से लगातार विभिन्न कार्यक्रमो मे कायदा क्षेत्र मे हसिये पर रहने वाले व वनाचंल,पिछडे,आदिवासी युवाओ के विकास पर कार्य कर रही है। सिनर्जी संस्थान के युवालय प्रोग्राम के द्वारा सिनर्जी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर युवा समूह के युवाओ को एकत्रित कर सिनर्जी संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे केक काटकर सेलेब्रेट किया गया। साथ ही सभी युवा साथियो को सिनर्जी संस्थान की शुरूआत कैसे कहा से हुई व वर्तमान मे कहा कहा कार्य कर रही है। व साथ ही युवालय की प्रक्रिया से अवगत कर सभी युवा साथियो ने धूमधाम से मूल्य आधारित डांस व नाटक प्रस्तुत किया। कुछ युवा साथियो ने युवालय के अपने अनुभव साझा किए जिसमे उन्होने इस युवालय की यात्रा से जुडकर अपने आप मे बदलाव मेहसूस किया है। इस प्रोग्राम मे कायदा क्षेत्र के अलग – अलग 10 गॉव -बोरपानी,जडकउ,डेहरिया,कैली,रवागं,चॉन्दियापुरा,कुमरूम,चन्द्रखॉल,खोडेबोडे,मरापाडोल से युवाओ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया।इस प्रोग्राम मे युवालय टीम से श्रीचन्द्र पवार,अदूप कास्दे व गौरीशंकर अखण्डे उपस्थित रहे।

Ravi Sahu

सेमली लोढ़ा में भगवान राधा कृष्ण, राम दरबार, शिव परिवार, प्राण प्रतिष्ठा

Ravi Sahu

घरेलू हिंसा

Ravi Sahu

नेशनल लोक अदालत में हुआ 1893 प्रकरणों का निराकरण

Ravi Sahu

Leave a Comment